19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में ‘मैरी कॉम’ के प्रदर्शित नहीं होने से निराश हैं प्रियंका

नयी दिल्ली. बॉक्सर की जिंदगी पर आधारित ‘मैरी कॉम’ फिल्म में प्रदर्शन को लेकर मिल रही सराहनाओं से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खुश हैं लेकिन मणिपुर के लोगों के इसे नहीं देख पाने का उन्हें मलाल है. अपनी जीवन पर बनी फिल्म के अपने गृह शहर में बड़े पर्दे पर नहीं दिखाये जाने को लेकर मैरी […]

नयी दिल्ली. बॉक्सर की जिंदगी पर आधारित ‘मैरी कॉम’ फिल्म में प्रदर्शन को लेकर मिल रही सराहनाओं से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खुश हैं लेकिन मणिपुर के लोगों के इसे नहीं देख पाने का उन्हें मलाल है. अपनी जीवन पर बनी फिल्म के अपने गृह शहर में बड़े पर्दे पर नहीं दिखाये जाने को लेकर मैरी कॉम ने भी दुख व्यक्त किया था.अलगाववादी उग्रवादी संगठन रिवोल्युशनरी पीपुल्स फ्रंट ने सितंबर 2000 से मणिपुर में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है. उनका कहना है कि हिंदी फिल्में मणिपुरी मूल्यों के खिलाफ होती हैं.प्रियंका ने एक साक्षात्कार में बताया, इसे लेकर मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं. मैरी ने खुद सरकारी अधिकारियों से बात की लेकिन कुछ नहीं हो सका. यह निर्णय लोगों द्वारा किया जाता है. मैं बेहद निराश हूं कि वहां के लोग मेरी फिल्म नहीं देख सकते. यह पिछले दस सालों से हो रहा है. हालांकि 32 वर्षीय अभिनेत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई फिल्म उत्तर पूर्व और शेष भारत के बीच की खाई मेें सेतु बनने में मदद करेगी क्योंकि यह फिल्म उनकी धरती की बेटी की बात कर रही है.उन्होंने कहा कि वहां के लोग अन्य जगहों पर किये जाने वाले व्यवहार को लेकर खुश नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म उस पर प्रकाश डाल रही है और हम लोग किसी भी तरीके से मदद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें