27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडाशय के पास से बडी गांठ निकालकर महिला सर्जन ने रचा रिकॉर्ड

इंदौर, 11 सितंबर :भाषा: भयंकर पेट दर्द से पीडित 50 वर्षीय मरीज के अंडाशय के पास से एक बडी गांठ आपरेशन के जरिए निकालने के चलते इंदौर की महिला सर्जन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्ज में दर्ज हो गया है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्ज ने इस कारनामे को राष्ट्रीय कीर्तिमान के रुप में मान्यता […]

इंदौर, 11 सितंबर :भाषा: भयंकर पेट दर्द से पीडित 50 वर्षीय मरीज के अंडाशय के पास से एक बडी गांठ आपरेशन के जरिए निकालने के चलते इंदौर की महिला सर्जन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्ज में दर्ज हो गया है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्ज ने इस कारनामे को राष्ट्रीय कीर्तिमान के रुप में मान्यता दी है. रिकॉर्डधारी सर्जन डॉ. साधना मेहता ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘मैंने एक निजी नर्सिंग होम में 17 नवंबर 2012 को किये जटिल ऑपरेशन के दौरान शैतान बाई :50: के अंडाशय के बांये हिस्से के पास से 15 गुणा 15 सेंटीमीटर की बडी गांठ निकाली थी। इस गांठ का वजन करीब आठ किलोग्राम था। आमतौर पर अण्डाशय के पास इतनी बडी गांठ विकसित नहीं होती है.’ उन्होंने बताया कि अण्डाशय के पास इतनी बडी गांठ के चलते अधेड महिला भयंकर पेट दर्द से पीडित थी। जब महिला की सोनोग्राफी करायी गयी, तो इस बडी गांठ के अलावा उसके अण्डाशय के दाहिने हिस्से के पास 5 गुणा 5 सेंटीमीटर की अन्य गांठ का भी पता चला था। ऑपरेशन के जरिये दोनों गांठें निकाल दी गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें