23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल सड़कों के खिलाफ सीपी सिंह ने दिया धरना

रांची: राजधानी के व्यस्ततम इलाके में बदहाल सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर रांची विधायक सीपी सिंह बुधवार को रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप धरना पर बैठक. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची विधानसभा के अंतर्गत 55 करोड़ रुपये की लागत से 11 योजनाओं का पथ निर्माण विभाग द्वारा टेंडर निकाला […]

रांची: राजधानी के व्यस्ततम इलाके में बदहाल सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर रांची विधायक सीपी सिंह बुधवार को रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप धरना पर बैठक.

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची विधानसभा के अंतर्गत 55 करोड़ रुपये की लागत से 11 योजनाओं का पथ निर्माण विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया है. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो सका. एलपीएन शाहदेव चौक से लेकर दुर्गा मंदिर चौक, शहीद चौक से जेजे रोड, शहीद चौक से पुस्तक पथ होते हुए रातू रोड की सड़क जजर्र है.

विजयादशमी पर्व नजदीक है. इसके बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. श्री सिंह ने कहा कि जब तक काम शुरू नहीं होगा, तब तक न चैन से बैठूंगा और न ही अधिकारियों को बैठने दूंगा. प्रत्येक दिन जजर्र सड़क पर भाजपा कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे. धरना स्थल पर प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने फोन कर बताया कि सभी योजनाओं के टेंडर निष्पादन का काम दो-तीन दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जन मुद्दों को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह और मंच संचालन मनोज मिश्र ने किया. धरना कार्यक्रम को संजय सेठ, प्रेम मित्तल, वीरेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, केके गुप्ता, ओम प्रकाश, अशोक यादव, सुनील यादव, मुकेश मुक्ता, डॉ भी प्रभाकर, रवि प्रकाश टुन्ना, सत्येंद्र मल्लिक, प्रमोद मिश्र, सतीश सिन्हा, सारश्वत दुबे, पवन पांडेय ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें