बेड़ो: बेड़ो के लमकाना गांव में मंगलवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें विशु उरांव (19) व सुरेश उरांव (18) शामिल हैं. बताया गया कि विशु व सुरेश गांव के ही महादेव उरांव, सुभाष उरांव, सुजीत उरांव के साथ मवेशियों को चराने गये हुए थे.
इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए सभी अलग-बगल पेड़ के नीचे खड़े गये. विशु व सुरेश भी एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी बीच करीब 3:30 बजे वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
दूसरे पेड़ के नीचे खड़े लोग सुरक्षित हैं. दोनों के शवों को 12 जून को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया बंसती लकड़ा, उपमुखिया राजेश सहाय, झाजमं प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह, जमशेद हुसैन, ग्राम प्रधान, परनू भगत व गोपाल उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.