रांची: मेन रोड स्थित आर अली बिल्डिंग स्थित कश्मीर हैंडीक्राफ्ट के संचालक सईद इम्तियाज अहमद उर्फ नवाज का परिवार कश्मीर में फंसा हुआ है. दुकान के कर्मचारी शकील अहमद उर्फ बबलू ने बताया कि सईद इम्तियाज तीन सितंबर को परिवार के साथ कश्मीर गये थे, जिसके बाद वह वहां फंस गये हैं. उनके साथ उनकी पत्नी व तीन बच्चे भी हैं. उनका अपना घर कश्मीर के हैदरपूरा में है.
वह स्थान बाढ़ इलाके से पांच-छह किलोमीटर दूर है. बताया जाता है कि उनके घर तक हालांकि बाढ़ का पानी कम पहुंचा है. उनका ससुराल व अन्य रिश्तेदार श्रीनगर के मेसूमा, लाल चौक में रहते हैं. सभी लोग वहां बाढ़ में फंस गये हैं. पत्नी व बच्चे के साथ वह ससुराल में हैं, जिस कारण वह भी बाढ़ में फंसे हुए हैं. बबलू ने बताया कि कुछ जरूरी बातें वे मोबाइल से कर ले रहे हैं. लेकिन कई बार उनका संपर्क टूट जा रहा है.
सीएम से मिले परिजन
रांची: हजारीबाग के करीब 42 लोग कश्मीर में बाढ़ में फंसे हुए हैं. उन लोगों के परिजन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें सहायता देने की गुहार लगायी. परिजनों का कहना है कि आपदा कोष से बड़े लोगों की मदद की जा रही है, लेकिन श्रीनगर के मेसुमा, लाल चौक के पास फंसे मजदूरों की सहायता नहीं मिल रही है. अगर समय पर उनकी मदद नहीं की गयी, तो उन मजदूरों की मौत ठंडे पानी या खाना- पीना नहीं मिलने से हो सकती है. हजारीबाग के किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो उनका पूरा परिवार भूखमरी के कागर पर आ जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रबंधन विभाग से अनुदान भिजवाने की मांग की है ताकि वहां फंसे लोगों की जान बचायी जा सके.