वाशिंगटन. पाकिस्तान में बढ़ते राजनैतिक संकट के बीच अमेरिका ने किसी भी मध्यस्थता से इनकार कर दिया है. सभी पक्षकारों से कहा है कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीकों से मतभेद सुलझाएं. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि ‘हम किसी भी तरह वहां के पक्षों के बीच चर्चा या प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं. हम वहां की स्थितियों का कोई वास्तविक विश्लेषण नहीं दे सकते. बस हम अपना यह मत दोहरा रहे हैं कि विभिन्न पक्षों को शांतिपूर्ण वार्ता और ऐसे तरीकों से मिल कर मतभेद सुलझाने चाहिए, जिनसे पाकिस्तान का लोकतंत्र और कानून का शासन मजबूत हो. पाकिस्तान में शिया समुदाय के खिलाफ अभियान शुरू करने की अपील लोगों से करनेवाले परचे के बारे में साकी ने बताया कि’मेरे पास इसकी कोई पुष्टि नहीं है. आश्वस्त हूं कि आप इन घटनाओं को करीब से देख रहे हैं. मुझे लगता है कि इस खतरे से निपटने के लिए हमारा प्रयास दुनिया के किसी विशेष हिस्से तक सीमित नहीं है. यही वजह है कि विदेश मंत्री अपने कई समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं. यह बातचीत सिर्फ उन देशों में नहीं है, जो सीधे इराक या सीरिया के पास हैं बल्कि ये देश दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं, जो इसलामिक खतरे को लेकर चिंतित हैं.
पाक में राजनैतिक संकट के हल की मध्यस्थता से अमेरिका का इनकार
वाशिंगटन. पाकिस्तान में बढ़ते राजनैतिक संकट के बीच अमेरिका ने किसी भी मध्यस्थता से इनकार कर दिया है. सभी पक्षकारों से कहा है कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीकों से मतभेद सुलझाएं. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि ‘हम किसी भी तरह वहां के पक्षों के बीच चर्चा या प्रक्रिया में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement