24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करम महोत्सव में झूमे लोग, पहंुची भीड़

फोटो सुनील गुप्ताकरम की महत्ता पर प्रकाश डाला गयाविभिन्न खोड़हा को मांदर व नगाड़ा देकर पुरस्कृत किया गयारांची : करम पूर्व समारोह का आयोजन हेहल स्थित बगीचा टोली में किया गया. इसमें कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. गांव के पाहन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. सरन उरांव के स्वागत भाषण के बाद वक्ताओं […]

फोटो सुनील गुप्ताकरम की महत्ता पर प्रकाश डाला गयाविभिन्न खोड़हा को मांदर व नगाड़ा देकर पुरस्कृत किया गयारांची : करम पूर्व समारोह का आयोजन हेहल स्थित बगीचा टोली में किया गया. इसमें कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. गांव के पाहन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. सरन उरांव के स्वागत भाषण के बाद वक्ताओं ने करमा की महत्ता पर प्रकाश डाला. बताया कि करमा प्रत्यक्ष रूप से प्रकृति से जुड़ा पर्व है, जिसका जीवन में बड़ा महत्व है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न इलाकों से आये खोड़हा सहित अन्य ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर करम डाली की महत्ता से लेकर पूरे पर्व की विधि पर भी प्रकाश डाला गया. साथ ही अखड़ा, सरना, मसना, पाड़हा व धुमकुरिया की महत्ता व उसके संरक्षण के उपाय पर भी बताये गये. अंत में विभिन्न खोड़हा को मांदर व नगाड़ा देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन करम महोत्सव आयोजन समिति हेहल व अखिल भारतीय आदिवासी परिषद रांची महानगर शाखा की ओर से किया गया था. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुकरा तिर्की, परिषद के प्रभाकर नाग, उपाध्यक्ष सुधीर तिर्की, धरमू उरांव, अजीत कच्छप, अनुज कच्छप सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे. वहीं मौके पर पूर्व विधायक बंदी उरांव, धर्मशाह उरांव, भिखू तिर्की, सरन उरांव, झुब्बा उरांव, लालू उरांव, घुरन उरांव, विंदेश्वर बेक आदि ने भी अपनी बातें रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें