इक्फाइ विवि में भारत में उन्मुक्त उद्यमशीलता विषय पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइक्फाइ विवि, झारखंड में भारत में उन्मुक्त उद्यमशीलता : अवसर और चुनौतियां विषय पर बुधवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई. आइआइएम के डॉ आशीष हजेला ने कहा कि छात्र अपनी असफलता के डर को निकालें. अपने अंदर आत्मविश्वास लायें. तभी वह एक सफल उद्यमी बन सकते हैं. विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने ग्रामीण उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि एंटरप्रेनर के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही मानव संसाधन की उपलब्धता है. कुलपति प्रो ओआरएस राव ने कहा कि बहुत सारे भारतीय एंटरप्रेनर ने विश्व स्तर के संगठनों के निर्माण में अपनी पहचान बनायी है. जैसे कि ऑटोमोटिव, आइटी, पेट्रोकेमिकल्स, इस्पात आदि. हालांकि शुरुआती दौर में काफी परेशानी होती है, जैसे कि बैंक, वित्त, बाजार पहुंच ढांचागत बाधा आदि. इन सभी कठिनाइयों की पहचान कर ली जाये, तो काफी इंटरप्रेनर ऊर्जा देश के लिए लायी जा सकती है. संगोष्ठी में अक्षयलॉलिंग मिल्स के सीइओ अमित साह, सीटीआरआइ के निदेशक आलोक सहाय, चैंबर के अध्यक्ष विकास सिंह, नाबार्ड के डिप्टी जीएम राजीव महाजन,सफायर इंटरनेशनल स्कूल की मोहिता साहू, पड़ोसन मसाला की संस्थापक कविता यादव, ट्राइबल फैशन एपल्स के सीइओ रोशन ने नये उद्योगों को बढ़ावा देने में अपने अनुभवों को साझा किया. एक्सआइएसएस के डॉ विप्लव ठाकुर व रांची विवि के डॉ रमेश तकनीकी सत्र के अध्यक्ष रहे. इस अवसर पर उन्मुक्त उद्यमिता : अवसर और चुनौतियां विषयक पुस्तक जारी की गयी. कार्यक्रम में बेस्ट पेपर व पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता में जीत हासिल करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. समापन सत्र में झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र कुमार ने झारखंड में ग्रामीण उद्यमिता व झारक्राफ्ट के योगदान पर प्रकाश डाला.
BREAKING NEWS
छात्र अपनी असफलता का डर निकालें : डॉ आशीष (तसवीर कौशिक की0
इक्फाइ विवि में भारत में उन्मुक्त उद्यमशीलता विषय पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइक्फाइ विवि, झारखंड में भारत में उन्मुक्त उद्यमशीलता : अवसर और चुनौतियां विषय पर बुधवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई. आइआइएम के डॉ आशीष हजेला ने कहा कि छात्र अपनी असफलता के डर को निकालें. अपने अंदर आत्मविश्वास लायें. तभी वह एक सफल उद्यमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement