जिद करके घर से बाइक लेकर निकला था छात्र
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट गेट के समीप शनिवार सुबह 10 बजे दुर्घटना में बाइक सवार युवक हर्ष प्रसाद (14) की मौत हो गयी. वह डोरंडा स्थित सेंट्रल स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
जानकारी के अनुसार हर्ष प्रसाद घर पर जिद करके बाइक लेकर कॉपी लाने डिबडीह से आगे गया था. वापस आने के दौरान सेटेलाइट गेट के पास उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और गिर गया. डिवाइडर से टकराने से सिर में गंभीर चोट लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक हर्ष सेक्टर टू, साइड पांच निवासी था. स्थानीय लोगों के अनुसार हर्ष पढ़ने में होनहार विद्यार्थी था. परीक्षा में उसे हमेशा अच्छे नंबर मिलते थे. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है.