रांची : रांची नगर निगम ट्रैक्टर यूनियन की बैठक शनिवार को बकरी बाजार में हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रैक्टर यूनियन के बैजनाथ साव ने की. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा जिन भाड़े के ट्रैक्टरों से कचरे का उठाव किया जा रहा है, उनका भुगतान मई से नहीं किया गया है.
अगर 26 तक नगर निगम ट्रैक्टरों का भुगतान नहीं करता तो सभी ट्रैक्टर निगम भवन के समक्ष खड़ा कर दिये जायेंगे.
चार जोन में बांट कर करें सफाई
शहर के 55 वार्डो की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब हर वार्डो को चार जोन में बांटा जायेगा. निगम सीइओ मनोज कुमार ने वार्डो को बांटने का आदेश निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी को दिया है. झि री में चेक नाका लगाने का भी निर्देश दिया गया है. चेक नाका में आने वाले वाहनों के नंबर की जांच होगी. वाहनों के आने-जाने का टाइम नोट भी किया जायेगा.