रांची: स्थायीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दो बिजलीकर्मियों की स्थिति शुक्रवार को गंभीर हो गयी. सदर अस्पताल की टीम ने प्रकाश कुमार और ललित कुमार की हालत नाजुक देख उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पूर्व से ही सात सदस्य हड़ताल पर थे. सात अन्य सदस्य अजीत करण, मुकेश कुमार, सन्नी देव प्रसाद, ब्रुनो हांसदा, रजनीश कुमार, विनोद कुमार और नरेंद्र कुमार भी हड़ताल पर बैठ गये. कुल 14 लोग अनशन पर हैं. दूसरी ओर अनशन का समर्थन दे रहे विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की ओर से अनशन स्थल पर रामायण पाठ और हवन किया गया. झारखंड विद्युत बोर्ड तकनीकी प्रशिक्षु संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि संघ के सदस्यों की हालत खराब हो रही है.
प्रबंधन सुध तक लेने नहीं आया. उन्होंने 25 अगस्त से पूरे राज्य में बत्ती बंद हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आम जनता को यदि परेशानी होती है, तो इसके लिए विद्युत बोर्ड प्रबंधन जिम्मेवार होगा. उन्होंने कहा कि बिना नियमितीकरण के संघ अब पीछे हटने वाला नहीं है. अनशन स्थल पर पीके जायसवाल, संजय राय, संजीव, अनूप महतो, दिगंबर महतो, संतोष रजक, उत्तम, गोविंद व संजय निराला समेत अन्य लोग मौजूद थे.