रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के इस्तीफा की मांग को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम के पार्षदों ने मोरहाबादी में सदबुद्धि यात्र निकाली. इस दौरान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व मोमबत्ती जला कर 10 मिनट का मौन रखा.
सदबुद्धि यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्षद प्रदीप कुमार व उर्मिला यादव ने कहा कि डिप्टी मेयर के खिलाफ 30 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. फिर भी डिप्टी मेयर अपनी कुरसी पर बने हुए हैं. इस दौरान पार्षदों ने डिप्टी मेयर से स्वेच्छा से अपने पद से त्याग पत्र देने की मांग की. सदबुद्धि यात्रा में पार्षद नाजिमा रजा, हुस्ना आरा, सुजाता कच्छप, सविता कुजूर, किरण देवी व अन्य मौजूद थे.