रांची: शहर के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की योजना अधर में लटक गयी है. ये दुकानदार कब और कहां बसेंगे, इसकी ठोस जानकारी न जिला प्रशासन के पास है और न ही रांची नगर निगम के पास. निगम के अधिकारियों द्वारा इन दुकानदारों को बसाने के लिए बड़े-बड़े दावे किये गये थे. पर, आज भी ये दुकानदार कभी पुलिस के डर से पीठ पर सामान लाद कर इधर-उधर भागने के लिए मजबूर हैं.
13 जगह की गयी थी चिह्न्ति
फुटपाथ दुकानदारों को बसाने को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के 13 स्थलों को चिह्न्ति किया था. इन चिह्न्ति जगहों में जयपाल सिंह स्टेडियम, पुरुलिया रोड के नाले के ऊपर, स्टेशन रोड में नाली पर, हटिया रेलवे स्टेशन के समीप, अरगोड़ा चौक मैदान, बरियातू, सर्वे मैदान कचहरी, मोरहाबादी मैदान में सड़क किनारे, डोरंडा बाजार के समीप, चर्च रोड करबला चौक वार्ड कार्यालय के समीप व शास्त्री मार्केट शामिल हैं.
नहीं हुआ डिजिटल सर्वे
शहर में कितने फुटपाथ दुकानदार हैं, इसकी सटीक जानकारी निगम के पास भी नहीं है.
इसे लेकर निगम सीइओ द्वारा कई बार डिजिटल सर्वे (फोटो व स्थान) कराने का निर्देश दिया, अब आदेश पर कोई अमल नहीं हुआ. दो साल पहले निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कराया था.
सर्वे में 1780 फुटपाथ दुकानदार चिह्न्ति किये गये थे. पिछले दो सालों में फुटपाथ दुकानदारों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ऐसे में इन सभी दुकानदारों को बसाना निगम के लिए कठिन है.