दो बाइक के साथ गिरफ्तारसंवाददाता, रांची कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के मैथ ऑनर्स के छात्र व गिरोह का सरगना अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे अलबर्ट एक्का चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी का दो बाइक बरामद किया गया है. वह मूल रूप से चतरा के इटखोरी का निवासी है. रांची में ओझा मार्केट के समीप एक लॉज में रहता है. रांची में दो दिन पहले अजीत श्रीवास्तव का बाइक श्रद्धानंद रोड स्थित उनके आवास से चोरी हुई थी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस चोरी के बाद पुलिस को कुछ सुराग मिला. उसी सुराग पर पुलिस ने काम करना शुरू किया और अंकित सिंह को गिरफ्तार किया. अंकित सिंह ने बताया कि उसके गिरोह में छोटे व एक दूसरा अंकित भी शामिल है. उनलोग कई स्थानों से बाइक चोरी करते थे. बरामद दो बाइक में एक बाइक अंकित सिंह के चतरा स्थित आवास से व दूसरी बाइक धनबाद के एक लॉज से बरामद किया गया है. गुरुवार को अंकित को जेल भेज दिया गया. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि संत जेवियर्स कॉलेज से कई बाइक चोरी हुआ है. उसमें इनका हाथ होने की संभावना है. रिमांड पर लेकर उससे इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.
BREAKING NEWS
जेवियर्स कॉलेज के मैथ ऑनर्स का छात्र बाइक चोर गिरोह का सरगना
दो बाइक के साथ गिरफ्तारसंवाददाता, रांची कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के मैथ ऑनर्स के छात्र व गिरोह का सरगना अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे अलबर्ट एक्का चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी का दो बाइक बरामद किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement