21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियां आत्मनिर्भर बनें : गीता गुंडे

फोटो …ट्रैक पर रांची. दृष्टि स्त्री अध्ययन प्रबोधन केंद्र पुणे की संस्थापक और अखिल भारतीय महिला समन्वय समिति की राष्ट्रीय संयोजक गीता गुंडे ने युवतियों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है. रांची विश्वविद्यालय के अंगरेजी विभाग में आयोजित व्याख्यानमाला के दौरान श्रीमती गुंडे ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्हें […]

फोटो …ट्रैक पर रांची. दृष्टि स्त्री अध्ययन प्रबोधन केंद्र पुणे की संस्थापक और अखिल भारतीय महिला समन्वय समिति की राष्ट्रीय संयोजक गीता गुंडे ने युवतियों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है. रांची विश्वविद्यालय के अंगरेजी विभाग में आयोजित व्याख्यानमाला के दौरान श्रीमती गुंडे ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्हें हर समय चौकस रहने की जरूरत है. विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करने का माद्दा भी रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि डरने के बजाय किसी भी समस्या को सुलझाने से महिलाओं का सम्मान बढ़ता है. इस तरह की घटनाओं का जिक्र समाज में अधिक से अधिक करने की जरूरत है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक कार्यकर्ता मंजुसा देशमुख ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए भी आगे आना चाहिए. कार्यक्रम में अंगरेजी विभागाध्यक्ष डॉ किरण मिश्रा, डॉ पूनम सहाय, डॉ बोनानी चटर्जी, डॉ पंचानन महतो, विष्णु महतो और अंगरेजी के छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें