नयी दिल्ली. अगर आप फेसबुक पर अनरियल टाइम्स और फेकिंग न्यूज के आर्टिकल्स की हेडिंग को सच समझकर धोखा खा चुके हैं, तो अब ऐसा नहीं होगा. फेसबुक इसके लिए एक टैग इस्तेमाल करने वाली है. अभी यह टैग केवल द अनियन के लेखों में दिख रहा है. यह इस तरह काम करता है कि अगर आपके किसी दोस्त ने द अनियन के किसी लेख को फेसबुक पर शेयर किया और आप लिंक क्लिक करके द अनियन की साइट पर उस लेख को पढ़कर वापस फेसबुक लौटते हैं, तो आपको उस लिंक के नीचे रिलेटेड आर्टिकल्स में यह टैग दिखेगा.फेसबुक ने इस बारे में अर्सटेक्निका से कहा, हम एक छोटा टेस्ट कर रहे हैं, जिसमें न्यूज फीड के रिलेटेड आर्टिकल्स में व्यंग्य लेखों के सामने टेक्स्ट सैटायर लिखा दिखेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हमें लोगों से फीडबैक मिले थे कि वे व्यंग्य वाले लेखों को साफ तौर पर अलग देखना चाहते हैं. यह टेस्ट करीब एक महीने से चल रहा है. फेसबुक ने यह नहीं बताया कि यह टैग केवल रिलेटेड आर्टिकल्स में ही दिखेगा या बाकी जगह पर भी दिखेगा.
व्यंग्य वाले लेखों के लिए फेसबुक करेगी ‘सैटायर’ टैग का इस्तेमाल
नयी दिल्ली. अगर आप फेसबुक पर अनरियल टाइम्स और फेकिंग न्यूज के आर्टिकल्स की हेडिंग को सच समझकर धोखा खा चुके हैं, तो अब ऐसा नहीं होगा. फेसबुक इसके लिए एक टैग इस्तेमाल करने वाली है. अभी यह टैग केवल द अनियन के लेखों में दिख रहा है. यह इस तरह काम करता है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement