36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड के चीफ पायलट कैप्टन सिन्हा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में

तसवीर ट्रैक पर हैसबसे लंबी अवधि तक ग्लाइडर उड़ाने का रिकॉर्ड बनायारांची : झारखंड के चीफ पायलट सह नागर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उन्हें टू सीटर साइनस 912 वीटी-जीइइ ग्लाइडर एयरक्राफ्ट सबसे लंबे समय तक उड़ाने के कारण लिम्का बुक […]

तसवीर ट्रैक पर हैसबसे लंबी अवधि तक ग्लाइडर उड़ाने का रिकॉर्ड बनायारांची : झारखंड के चीफ पायलट सह नागर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उन्हें टू सीटर साइनस 912 वीटी-जीइइ ग्लाइडर एयरक्राफ्ट सबसे लंबे समय तक उड़ाने के कारण लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है. कैप्टन सिन्हा ने 1098.24 किमी(593 नॉटिकल मील) तक आठ उड़ान घंटों में मोटर ग्लाइडर को उड़ाया, जो देशभर में सबसे अधिक उड़ाने की अवधि है. 13 मार्च 2014 को अपने सह पायलट कैप्टन अनिल गिल के साथ वह सुबह 11 बजे हरियाणा के करनाल से उड़े और अगले दिन दोपहर एक बजे रांची पहुंचे. इस रूट में फ्लाइट अलीगढ़, कानपुर और वाराणसी में रुकी. वाराणसी से रांची के बीच 344.5 किमी की दूरी को एक घंटे 55 में तय किया. यह बिना रूके सबसे लंबी दूरी थी. लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के सह संपादक एमके जोस द्वारा कैप्टन एसी सिन्हा को इ-मेल के जरिये रिकार्ड में शामिल किये जाने की सूचना भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें