एजेंसियां, नयी दिल्लीनवविवाहित जोड़ी तरुण और स्वाती ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया तो उन्होंने एक साथ रहने की प्रतिज्ञा के साथ ही यह भी वादा किया कि वे कन्याभ्रूण हत्या में शामिल नहीं होंगे. एक महत्वपूर्ण कवायद में दिल्ली सरकार सभी नवविवाहितों से यह प्रतिज्ञा लेने के लिए कह रही है कि वे कन्या भ्रूणहत्या में शामिल नहीं होंगे और लड़के की ही तरह अपनी बच्ची की भी देखभाल करेंगे.राजस्व विभाग की ओर से नौ अगस्त को शुरू इस अभियान के तहत अब तक चार नवविवाहितों ने प्रतिज्ञा ली है. राजस्व विभाग के एडीएम सोम नायडू ने कहा, हम शादी के बंधन में बंधने के बाद पंजीकरण के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय आने वाले नवविवाहितों से वचन ले रहे हैं. उन्होंने कहा, विचार कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और अपने बच्चों का लिंग जानने के लिए सोनोग्राफी नहीं कराने को बढ़ावा देने का है क्योंकि यह अवैध है. लेकिन, अधिकारियों ने बताया कि विवाह पंजीकरण हासिल करने के लिए वचन देना आवश्यक नहीं है. उन्होंने कहा, दंपति इसे स्वेच्छा से कर रहे हैं. हम केवल उन्हें प्रतिज्ञा लेने के लिए कहते हैं. हम उन्हें पढ़ने के लिए देते हैं और वे जोर से इसे पढ़ते हैं.
दिल्ली सरकार कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ नवविवाहितों से ले रही प्रतिज्ञा
एजेंसियां, नयी दिल्लीनवविवाहित जोड़ी तरुण और स्वाती ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया तो उन्होंने एक साथ रहने की प्रतिज्ञा के साथ ही यह भी वादा किया कि वे कन्याभ्रूण हत्या में शामिल नहीं होंगे. एक महत्वपूर्ण कवायद में दिल्ली सरकार सभी नवविवाहितों से यह प्रतिज्ञा लेने के लिए कह रही है कि वे कन्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement