मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी को करना है चयन वरीय संवाददातारांची : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नौ माह बाद भी स्थायी निदेशक नहीं मिल पाया है. अभी यह वन विभाग के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ एके मिश्र के पास प्रभार में है. सदस्य सचिव का पद भी प्रभार में चल रहा है. तीन बार तत्कालीन मुख्य सचिव ने बैठक बुलायी, लेकिन बैठक नहीं हो पायी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक कमेटी को स्थायी अध्यक्ष चुनना है. राज्य सरकार ने अध्यक्ष पद के लिए तय नयी शर्तों के आधार पर 27 नवंबर 2013 को विज्ञापन निकाला था. इसमें कुल 12 लोगों ने आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में वन विभाग ने आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया है. वन विभाग की सचिव, उद्योग व स्वास्थ्य विभाग के सचिव को बैठ कर निर्णय करना है. विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आठ अगस्त को भी चयन समिति की बैठक बुलायी गयी थी. सभी सदस्य बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गये थे, लेकिन उद्योग सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. इसके बाद 12 अगस्त को बैठक तय की गयी थी. इस दिन मुख्य सचिव के अस्वस्थ्य हो जाने के कारण बैठक नहीं हो सकी. अध्यक्ष भी हैं आवेदक वर्तमान प्रभारी अध्यक्ष एके मिश्र भी आवेदक हैं. इनके अतिरिक्त वन विभाग के कई पूर्व पीसीसीएफ और वन संरक्षक रैंक के अधिकारियों ने भी आवेदन दिया है. दो आवेदक राज्य के बाहर के हैं. मणिशंकर के पद से इस्तीफा देने के बाद से स्थायी अध्यक्ष नहीं मिल पाया है. सदस्य सचिव के लिए भी निकलेगा विज्ञापनवन विभाग सदस्य सचिव के पद पर स्थायी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालेगा. विभागीय स्तर पर सदस्य सचिव के पद पर स्थायी पदस्थापन के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान सदस्य सचिव डा महेंद्र महतो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ही सहायक पर्यावरण अभियंता हैं.
BREAKING NEWS
नौ माह बाद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष नहीं
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी को करना है चयन वरीय संवाददातारांची : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नौ माह बाद भी स्थायी निदेशक नहीं मिल पाया है. अभी यह वन विभाग के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ एके मिश्र के पास प्रभार में है. सदस्य सचिव का पद भी प्रभार में चल रहा है. तीन बार तत्कालीन मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement