21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी : बिशप

फोटो सुनील कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान की तीन दिवसीय आमसभा शुरूसंवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) की तीन दिवसीय आमसभा शनिवार को पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में शुरू हुई. इसमें मुख्य अतिथि, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की सख्त […]

फोटो सुनील कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान की तीन दिवसीय आमसभा शुरूसंवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) की तीन दिवसीय आमसभा शनिवार को पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में शुरू हुई. इसमें मुख्य अतिथि, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की सख्त जरूरत है. स्वास्थ्य सेवकाई के क्षेत्र से कलीसिया के और लोगों को जोड़ना होगा. इस क्षेत्र में काम करने के लिए दूसरे चर्च व सरकार के साथ बेहतर समन्वय की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि चर्च स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने कार्य को मानवता के समग्र विकास के एक हिस्से के रूप में देखता है. इसके द्वारा लोग ईश्वर का प्रेम महसूस कर सकते हैं. इस क्षेत्र के बिशपों का सहयोग व समर्थन जाबीजन को हमेशा मिलता रहेगा. इस मौके पर जाबीजन की वार्षिक रिपोर्ट व हेल्थ मैटीरियल भी जारी किये गये. इस अवसर पर कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक रेव्ह डॉ फादर टॉमी आइएमएस, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर रिट्टी, सिस्टर रोजिटा, सिस्टर प्रभा, सिस्टर निर्मला, फादर पेत्रुस बारला सहित बिहार, झारखंड व अंडमान में कार्यरत चर्च के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें