राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई मेदिनीनगर. मेदिनीनगर के एसएसलोक होटल में श्रमजीवी महिला समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सतबरवा व डालटनगंज सदर प्रखंड के काफी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया. मौके पर डीपीएम, बीमा कंपनी के अधिकारी व अस्पताल के डॉक्टर मौजूद थे. पोंची गांव की शीला देवी समेत उषा देवी, मंजु कुंवर, पुष्पा, शीला कुंवर, प्रेमा देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों महिलाओं ने अपनी समस्या रखी. कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाने में समस्या हो रही है. समय पर इलाज भी नहीं होता. लाभुकों की समस्या सुननेवाला भी कोई नहीं है. मौके पर उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों ने कहा कि समस्याओं का जल्द निबटारा किया जायेगा. वहीं डॉक्टर व अस्पताल के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज हो रहा है. लेकिन अस्पताल को इलाज की राशि समय पर नहीं मिलती. राशि भी कम मिलती है. इस कारण अस्पताल प्रबंधन स्मार्ट कार्ड से इलाज में रुचि नहीं दिखाता. वैसे जन सुनवाई में जो समस्या निकल कर आयी है, उसे गंभीरता से निबटाया जायेगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्ड के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीतु राज पाठक, लांग लाइफ अस्पताल के डॉक्टर के अंसारी, सूर्या हॉस्पिटल से डॉक्टर अरविंद, राजेश, बीमा कंपनी से नवनीत, पैक्स के जिला समन्वयक अभिषेक जोरिहार, श्रमजीवी महिला समिति की जिला समन्वयक शर्मिष्ठा घोष, पूनम विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने भाग लिया. इसके अलावे स्मार्ट कार्ड पलामू हेल्प डेस्क के अधिकारी भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके ….स्मार्ट कार्डधारियों ने रखी समस्या
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई मेदिनीनगर. मेदिनीनगर के एसएसलोक होटल में श्रमजीवी महिला समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सतबरवा व डालटनगंज सदर प्रखंड के काफी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया. मौके पर डीपीएम, बीमा कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement