22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति का जज्बा जगाती 10 फिल्में

देश के हर नागरिक के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान है. विभिन्न अवसरों पर उसे यह प्रदर्शित भी करता है. खासकर 15 अगस्त और 26 जनवरी को. क्रमश: स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति जो भक्ति उमड़ती है, साल भर नहीं दिखती. शायद यही वजह है कि इतने […]

देश के हर नागरिक के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान है. विभिन्न अवसरों पर उसे यह प्रदर्शित भी करता है. खासकर 15 अगस्त और 26 जनवरी को. क्रमश: स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति जो भक्ति उमड़ती है, साल भर नहीं दिखती. शायद यही वजह है कि इतने विशाल भारत का उतना विकास नहीं हो पाया, जितना होना चाहिए था. बहरहाल, लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्में बनीं. कई फिल्मों ने लोगों के मन में अपने देश के प्रति न केवल भक्ति जागृत की बल्कि उन्हें इतना प्रेरित किया कि वे विदेश में अपनी नौकरी छोड़ कर या कारोबार समेट कर भारत लौट आये और देश के निर्माण में योगदान दिया. बहरहाल, हिंदी सिनेमा जगत की कुछ ऐसी फिल्में, जिसने देश की संस्कृति को रुपहले पर्दे पर जीवंत किया.मदर इंडिया : 1957 में बनी फिल्म राष्ट्रीयता की भावना तो नहीं जगाती, लेकिन नरगिस अभिनीत फिल्म में एक महिला के संघर्ष को दर्शाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि वह अपनी अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने बच्चों की भी रक्षा करती है, लेकिन जब बेटा गुनाह करता है, तो उसे मौत की सजा देने से भी पीछे नहीं हटती.हकीकत : 1964 में बनी फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है. फिल्म का संदेश यही है कि यदि आप देश के प्रति समर्पित हैं, तो आपको सेना में शामिल होना चाहिए. भारत-चीन युद्ध के दौरान एक छोटे प्लाटून पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि चीन ने किस तरह हमारे एक-एक सैनिक को मार डाला. फिल्म का गीत ‘कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों….’ आज भी सुननेवालों के रोंगटे खड़े कर देता है.शहीद : 1964 में बनी इस फिल्म में ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिए भगत सिंह के संघर्ष और उनकी छटपटाहट को दर्शाया गया है. भगत सिंह ने जो रास्ता अपनाया, कई लोगों ने उसकी आलोचना भी की, लेकिन भगत सिंह आज भी सबसे बड़े क्रांतिकारी के रूप में याद किये जाते हैं. इसलिए उन्हें शहीद-ए-आजम कहा गया.सात हिंदुस्तानी : 1969 में बनी फिल्म में दिखाया गया है कि सात कॉमरेड किस तरह गोवा को पुर्तगाल शासन से मुक्त कराने की लड़ाई लड़ते हैं. अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.पूरब और पश्चिम : 1979 में बनी फिल्म यह संदेश देता है कि देश के लिए लड़ना ही देशप्रेम नहीं है. इनसान के दिल में देश प्रेम का जज्बा होना चाहिए. मनोज कुमार की इस फिल्म ने देश-विदेश में भारतीय मूल्यों की स्थापना की.गांधी : 1982 में महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका रिचर्ड एटनबोरो ने निभायी. इसमें आजादी के लिए बापू के अहिंसक संघर्ष को दर्शाया गया है.क्रांतिवीर : 1994 में बनी इस व्यावसायिक फिल्म में फांसी पर टांगे जाने से पहले नाना पाटेकर ने जो डायलॉग्स बोले थे, उसे लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म में देश की कई समस्याओं को एक साथ उठाया गया है.बॉर्डर : 1997 में 1975 के भारत-पाक युद्ध पर बनी जेपी दत्ता की इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों के साथ सपोर्टिंग आर्टिस्टों के दमदार अभिनय ने इस फिल्म को जीवंत बना दिया. फिल्म के गीत ‘संदेशे आते हैं…’ आज भी लोगों की आंखें नम कर देते हैं.लगान : 2001 में बनी काल्पनिक फिल्म लोगों के मन में देशभक्ति का जज्बा तो पैदा करता ही है, बेहतर प्रबंधक के गुर भी सिखाता है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई प्रबंधन संस्थानों ने फिल्म के मुख्य किरदार ‘भुवन’ को एक प्रशासक के तौर पर पढ़ाया. इसे नोबेल पुरस्कार समिति की भी सराहना मिली. हालांकि, एकेडमी पुरस्कार पाने से फिल्म वंचित रह गयी.गदर : एक प्रेम कथा : 2001 में बनी यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. भारत-पाक विभाजन पर बनी फिल्म में बताया गया कि किस तरह इस विभाजन ने दो देशों की सीमा ही नहीं, दोनों देशों के लोगों के दिलों का भी बंटवारा कर दिया. फिल्म ने हर भारतीय को अपने देश पर गर्व करना सिखाया.द लिजेंड ऑफ भगत सिंह : 2002 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि स्तवंत्रता सेनानी हर युग में पैदा होते हैं. गांधी को माननेवाले उनके सिद्धांतों को अपना ही लें, यह जरूरी नहीं. भगत सिंह ने क्रांति की नयी परिभाषा गढ़ी और उफ किये बिना मातृभूमि पर कुरबान हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें