मेयर ने कहा: विशेष बैठक में होगा फैसला, किसके समर्थन में ज्यादातर पार्षद संवाददाता, रांचीडिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के समर्थन में 29 पार्षदों ने गुरुवार को रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा को समर्थन पत्र सौंपा. समर्थन पत्र में पार्षदों ने लिखा है कि वे स्वेच्छा से डिप्टी मेयर के साथ हैं. कुछ पार्षदों ने डिप्टी मेयर के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जो गलत है. इससे पहले बुधवार को भी 31 पार्षदों ने डिप्टी मेयर के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया था. मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि वह जल्द ही एक विशेष बैठक बुलायेंगी, जिसमें पार्षदों से अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करायी जायेगी. सात पार्षद अविश्वास प्रस्ताव व समर्थन में गुरुवार को डिप्टी मेयर के समर्थन में पत्र सौंपने वाले 29 पार्षदों में से सात पार्षद ऐसे हैं जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव व समर्थन दोनों में हस्ताक्षर किये है. दोनों ही पत्रों में हस्ताक्षर करने वाले इन पार्षदों में वार्ड नं एक की सुनीता तिर्की, वार्ड नं नौ के सरोज गाड़ी, वार्ड नं 14 के विजय तिर्की, वार्ड नं 27 की साजदा खातून, वार्ड नं 41 की सुचिता रानी राय, वार्ड नं 51 की पार्षद कुमारी मार्गरेट, वार्ड नं 54 की सविता लिंडा हैं. डिप्टी मेयर व उसके विरोध में पार्षदों ने पत्र सौंपा है. अब किसके समर्थन में बहुमत है. यह विशेष बैठक में ही तय होगा. बैठक बुलाने को लेकर उपायुक्त से सलाह मशविरा की जा रही है. 19 या 20 अगस्त को पार्षदों की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. आशा लकड़ा, मेयर नगर निगम 29 पार्षदों ने हमारे समर्थन में मेयर को पत्र सौंपा है. एक दो दिन में और आठ-दस पार्षद मेरे पक्ष में पत्र सौपेंगे. हमारे पास 40 पार्षदों का समर्थन है. संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
29 पार्षदों ने डिप्टी मेयर के समर्थन में मेयर को सौंपा पत्र
मेयर ने कहा: विशेष बैठक में होगा फैसला, किसके समर्थन में ज्यादातर पार्षद संवाददाता, रांचीडिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के समर्थन में 29 पार्षदों ने गुरुवार को रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा को समर्थन पत्र सौंपा. समर्थन पत्र में पार्षदों ने लिखा है कि वे स्वेच्छा से डिप्टी मेयर के साथ हैं. कुछ पार्षदों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement