एजेंसियां, ठाणेकई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन शख्सीयतों में शुमार हो गये हैं, जिनके नाम पर गुलाब की एक प्रजाति का नाम रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित ‘मोदी रोज’ नाम का एक गुलाब डोंबिवली रोज सोसाइटी (डीआरएस) का हिस्सा बन गया है. लाल रंग पर सफेद धारी वाला यह गुलाब जर्मन उत्पत्ति का है और पांच सालों के अनुसंधान के बाद दुनिया भर में मशहूर केएसजी रोज बेंगलुरु में विकसित किया गया है. देश के दुर्लभ मामलों में से यह एक है, जिसमें प्रेम के प्रतीक गुलाब का नाम किसी शीर्ष नेता के नाम पर रखा गया है.इससे पहले गुलाब की प्रजातियों के नाम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखे गये हैं. कुछ दशक पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गुलाबी रंग पर सफेद रंग की धारी वाला गुलाब इंदिरा प्रियदर्शिनी के नाम से समर्पित किया गया था.केएसजी रोज के प्रबंध निदेशक श्रीराम कस्तूरी रंगन ने कहा कि इस साल हमने गुलाब की एक दर्जन से ज्यादा नयी प्रजातियों का विकास किया, जिसमें मोदी रोज सबसे बढि़या और स्वस्थ निकला. गुलाब की प्रजाति का नाम वीवीआइपी लोगों के नाम पर रखने के बारे में उन्होंने कहा कि यह बेहद पेचीदा है, क्योंकि इसमें कई तरह के प्रोटोकॉल का ध्यान रखना पड़ता है. सबसे बड़ी बात है कि जिस व्यक्ति के नाम आप प्रजाति का नाम रख रहे हैं, उनकी स्वीकृति जरूरी होती है.
BREAKING NEWS
अब बागों में खिलेगा ‘मोदी गुलाब’!
एजेंसियां, ठाणेकई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन शख्सीयतों में शुमार हो गये हैं, जिनके नाम पर गुलाब की एक प्रजाति का नाम रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित ‘मोदी रोज’ नाम का एक गुलाब डोंबिवली रोज सोसाइटी (डीआरएस) का हिस्सा बन गया है. लाल रंग पर सफेद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement