21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेता ने शिक्षक पर जूता फेंका

रांची: एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने रांची विवि अंतर्गत एमबीए विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चट्टोराज पर जूता फेंका. कुमार राजा विभाग में अनुबंध पर बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत अपनी पत्नी पूजा का वेतन काटे जाने से नाराज थे. पूजा फिलहाल मातृत्व अवकाश में है. एनएसयूआइ के सदस्य डॉ चट्टोराज पर […]

रांची: एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने रांची विवि अंतर्गत एमबीए विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चट्टोराज पर जूता फेंका. कुमार राजा विभाग में अनुबंध पर बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत अपनी पत्नी पूजा का वेतन काटे जाने से नाराज थे.

पूजा फिलहाल मातृत्व अवकाश में है. एनएसयूआइ के सदस्य डॉ चट्टोराज पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को विशेष तरजीह देने का भी आरोप लगा रहे थे. डॉ चट्टोराज पर जूता फेंकने की घटना विभाग के निदेशक डॉ एसके सिंह के कार्यालय कक्ष में घटी. हालांकि उन्होंने इस घटना से इनकार किया है. इधर एनएसयूआइ के सदस्यों की इस कार्रवाई से शिक्षक समुदाय मर्माहत है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा अपने तीन साथियों के साथ विभाग पहुंचे. वे लोग सीधे डॉ चट्टोराज के कार्यालय में घुसे और उनपर आरोप लगा कर बकझक शुरू की. डॉ चट्टोराज ने आरोपों को खारिज किया. इस बीच निदेशक पहुंचे और बीच-बचाव किया. निदेशक ने सदस्यों से कहा कि वे लोग वीसी से पूछ लें. इसके बाद सभी सदस्य निदेशक के कार्यालय कक्ष में चले गये. निदेशक ने एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ चट्टोराज को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया. वहां कुमार राजा ने कहा कि उनकी पत्नी पूजा मातृत्व अवकाश में है, लेकिन डॉ चट्टोराज ने वेतन काट लिया गया है. इस पर डॉ चट्टोराज ने कहा कि अनुबंध पर कार्यरत शिक्षिकाओं को एक निर्धारित समय के बाद वेतन नहीं देने का प्रावधान है. इसके साथ ही हंगामा बढ़ गया व कुमार राजा ने अपने जूते खोल कर डॉ चट्टोराज पर फेंका. डॉ चट्टोराज को इससे चोट लगी. फिर एनएसयूआइ के सदस्य वहां से निकल गये.

रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा है कि एमबीए विभाग में मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. न ही विभाग के निदेशक ने ही विवि को सूचित किया है.

झारखंड राज्य विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे ने एमबीए विभाग में एक संगठन के सदस्यों द्वारा शिक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अटल पांडेय ने कहा है कि एमबीए विभाग में शिक्षक की पिटाई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

मुझ पर लगे आरोप गलत : कुमार राजा
एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं. उन्होंने डॉ चट्टोराज के साथ कोई मारपीट नहीं की है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ चट्टोराज विद्यार्थी परिषद व भाजपा के छात्रों को विभाग में बैठाते हैं. परिषद के ही सदस्यों से विभाग में तालाबंदी आदि कराते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का वेतन काटने संबंधी नियम उन्हें पता है.उन्होंने कहा कि झारखंड छात्र युवा मोरचा के सदस्यों ने पहले भी लिखित रूप से कुलपति को डॉ चट्टोराज द्वारा परिषद के सदस्यों को फायदा पहुंचाने की लिखित जानकारी दी थी.
बदतमीजी हुई, पर गलत नहीं होने दूंगा : डॉ चट्टोराज
एमबीए विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चट्टोराज ने इस संबंध में कहा : लड़के मेरे कार्यालय कक्ष में आये थे. कुमार राजा अपनी पत्नी पूजा के वेतन काटे जाने से नाराज थे. पूजा एमबीए विभाग में अनुबंध पर बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. मातृत्व अवकाश के लिए एक समय सीमा के बाद अनुबंध पर कार्यरत शिक्षक को मानदेय नहीं दिया जा सकता है. उक्त शिक्षक कभी भी समय पर क्लास नहीं लेती थीं, जिसके लिए कई बार उन्हें चेतावनी दी गयी थी. एनएसयूआइ के सदस्यों ने मुझ पर जूता से हमला किया. इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं. जब तक पद पर हूं गलत नहीं होने दूंगा. घटना की जानकारी निदेशक विवि को दी जायेगी. जहां तक परिषद के साथ संबंध का आरोप लगाया जा रहा है, तो मैं वीसी के बुलाने पर विवि गया था.
एनएसयूअइ के सदस्य आये थे. वे लोग डॉ चट्टोराज से उलझ रहे थे. काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं हो रही थी. इसके बाद वे समझाने के लिए भी गये थे. वे लोग डॉ चट्टोराज पर एक विशेष संगठन के सदस्यों का साथ देने का आरोप लगा रहे थे. जहां तक डॉ चट्टोराज पर जूता फेंकने की घटना की बात है, तो मेरे कक्ष में ऐसा नहीं हुआ. घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
डॉ एसके सिंह, निदेशक एमबीए विभाग.
को-ऑर्डिनेटर को हटाने की मांग
एनएसयूआइ व झारखंड छात्र युवा मोरचा ने रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत से मिल कर एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चट्टोराज को हटाने की मांग की है. मंगलवार को एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा व झारखंड छात्र युवा मोरचा के अध्यक्ष तालकेश्वर महतो ने कई सदस्यों की उपस्थिति में विवि मुख्यालय में कुलपति से मिल कर को-ऑर्डिनेटर को हटाने संबंधी ज्ञापन सौंपा.
आजसू ने की निंदा
आजसू ने एमबीए विभाग में शिक्षक के साथ मारपीट व र्दुव्‍यवहार की निंदा की है. आजसू के संयोजक हरिश कुमार ने कहा कि यह घटना दुखद है. इससे शिक्षक व छात्र के बीच और दूरी बढ़ेगी. इससे शिक्षा का वातावरण प्रभावित होगा.
शिक्षक संघ ने निंदा की
एमबीए के को-ऑर्डिनेटर पर जूता फेंकने की घटना की विवि शिक्षक संघ ने निंदा की है. शिक्षकों ने इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ रांची विवि की ओर से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
इससे पूर्व भी हुई है र्दुव्‍यवहार की घटना
एनएसयूआइ के सदस्यों ने इससे पूर्व भी विवि सहित शहर के कई संस्थानों में तोड़-फोड़ व र्दुव्‍यवहार किया है. एनएसयूआइ के अध्यक्ष शाहबाज अहमद ने रांची विवि के कुलपति के साथ र्दुव्‍यवहार किया था और विवि में तोड़-फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया था. इस बाबत विवि ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. वहीं कुमार राजा व अन्य सदस्यों ने हरि ओम टावर में एक कोचिंग संस्थान में मारपीट की थी. एनएसयूआइ के सदस्यों ने विवि में कुलपति कार्यालय कक्ष में टेबुल पर रखे शीशा को तोड़ दिया था.
भाजयुमो ने गिरफ्तारी की मांग की
भारतीय जनता युवा मोरचा झारखंड प्रदेश के संयोजक राजीव रंजन नाथ शाहदेव, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित सारदा व प्रदेश संयोजक स्टडी सेल के उमेश यादव ने एमबीए को-ऑर्डिनेटर के साथ हुई मारपीट व र्दुव्‍यवहार की निंदा की है. इस घटना में शामिल एनएसयूआइ कार्यकर्ता को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. श्री शाहदेव ने कहा है कि इस घटना ने शिक्षक व छात्र की परंपरा को धूमिल किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों का छात्र राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इनकी जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें