28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित इलाके में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के भत्ते बढ़ेंगे

सांसद नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिया जवाबझारखंड के 15 जिलों में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को मिलेगा लाभ, देश भर में 37 जिला उग्रवाद प्रभावितवरीय संवाददातारांची : उग्रवाद प्रभावित इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने वियोजन भत्ता (डिटैचमेंट एलावंस) […]

सांसद नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिया जवाबझारखंड के 15 जिलों में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को मिलेगा लाभ, देश भर में 37 जिला उग्रवाद प्रभावितवरीय संवाददातारांची : उग्रवाद प्रभावित इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने वियोजन भत्ता (डिटैचमेंट एलावंस) में 125 प्रतिशत वृद्धि की योजना बनायी है. झारखंड के 15 जिला सहित देश भर में 37 जिलों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. देश के इन जिलों में तैनात होनेवाले केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को इसका लाभ मिलेगा. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेण रिजिजू ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित जिलों की समीक्षा के बाद देश भर में 14 नये जिले जोड़े गये हैं. इसके साथ ही 12 जिलों को पुरानी सूची से हटाया भी गया है. केंद्र सरकार ने इस सूची में झारखंड के गिरिडीह, रांची (ग्रामीण), सिमडेगा, सराकेला-खरसावां, खूंटी और दुमका को शामिल किया है. इससे पहले प्रभावित जिलों की सूची में झारखंड के 11 जिला शामिल थे. बोकारो, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग और रामगढ़ पूर्व से ही केंद्रीय सूची में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें