ब्यूरो, लखनऊ राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम सिंह यादव को भी हाथ मिला कर भाजपा के खिलाफ लड़ने की अपील को दोनों दलों ने खारिज कर दिया है. दोनों दल प्रदेश ही नहीं बल्किराष्ट्रीय स्तर पर आपसी गंठबंधन की संभावना को खारिज कर रहे हैं.सपा ने कहा है कि बिहार में भले ही लालू और नीतीश को भाजपा के सामने खुद को बचाने के लिए हाथ मिलाना पड़े हो, लेकिन यूपी में सपा अपने दम पर भाजपा को टक्कर देने की कोशिश कर रही है.बदनाम हो चुकी है सपा सरकार उधर, बसपा का भी मानना है कि यूपी में ही नहीं बल्कि देश भर में सपा सरकार की इतनी बदनामी हो गयी है. उसके साथ हाथ मिलाने से फायदा कम घाटा ज्यादा है. लालू और नीतीश कुमार के फॉर्मूले पर सपा और बसपा फिलहाल कोई विचार करना नहीं चाहती. बसपा के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा कि अगर बसपा सपा के साथ जाती है, तो उसका अपना दलित वोट बैंक कभी वापस नहीं आ पायेगा. सांसद ने कहा कि पार्टी को भले एक सीट न मिले. लेकिन देशभर में पार्टी अकेले ही लड़ कर खुद को मजबूत करेगी. उधर, सपा महासचिव नरेश अग्रवाल कहते है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बसपा के साथ गंठबंधन की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा भाजपा को पटकनी देने के लिए काफी है. पार्टी अपने बहुमत के बल पर यूपी में सत्ता में आयी है. लोकसभा चुनाव में हार जरूर मिली है, लेकिन जल्द ही पार्टी प्रदेश में वापसी करेगी.
लालू की अपील पर माया-मुलायम की ना
ब्यूरो, लखनऊ राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम सिंह यादव को भी हाथ मिला कर भाजपा के खिलाफ लड़ने की अपील को दोनों दलों ने खारिज कर दिया है. दोनों दल प्रदेश ही नहीं बल्किराष्ट्रीय स्तर पर आपसी गंठबंधन की संभावना को खारिज कर रहे हैं.सपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement