21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालीम से ही परिवर्तन संभव : सीपी सिंह

उमर फरीद अवार्ड फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविधायक सीपी सिंह ने कहा कि तालीम से ही समाज में परिवर्तन संभव है. इसी के जरिये इनसान तरक्की कर सकता है. यह ऐसी चीज है, जिसकी चोरी नहीं हो सकती. गरीब से गरीब अभिभावकों को भी चाहिए कि वे भले दो ही रोटी खायंे, […]

उमर फरीद अवार्ड फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविधायक सीपी सिंह ने कहा कि तालीम से ही समाज में परिवर्तन संभव है. इसी के जरिये इनसान तरक्की कर सकता है. यह ऐसी चीज है, जिसकी चोरी नहीं हो सकती. गरीब से गरीब अभिभावकों को भी चाहिए कि वे भले दो ही रोटी खायंे, पर अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजंे. सीपी सिंह रविवार को कौमी तंजीम के तत्वावधान में आयोजित उमर फरीद अवार्ड फॉर एक्सीलेंस में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन कौमी तंजीम द्वारा किया गया था. जैक चेयरमैन डॉ आनंद भूषण ने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है, जो बांटने से और बढ़ती है. मदरसा में अंगरेजी, गणित और कंप्यूटर जैसे विषय की भी पढ़ाई होनी चाहिए. इसका लाभ विद्यार्थियों को होगा. अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ शाहिद अख्तर ने कहा कि पढ़ने की इच्छा रखनेवाले बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और राज्य महिला आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में जैक, मैट्रिक, सीबीएसइ, आइसीएसइ व झारखंड मदरसा बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एसके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हैदराबाद के चेयरमैन इरशाद अहमद, ख्वाजा मोहम्मद रफी, कौमी तंजीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएम अजमल फरीद और स्थानीय संपादक एएच रिजवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें