Advertisement
रांची : नामकुम ग्रिड बंद रहने से आठ घंटे गुल रही बिजली
रांची : नामकुम ग्रिड में शनिवार को अपग्रेेडेशन का काम पूरा करने के लिए बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे ठप रही. ग्रिड के मेन बस एरिया में अपग्रेडेशन कार्य होने के चलते तीन बड़े पावर ट्रांसफाॅर्मर से बिजली बंद रही. एक ट्रांसफार्मर से 25 से 30 मेगावाट बिजली सप्लाई राजधानी को उपलब्ध करायी जा सकी. […]
रांची : नामकुम ग्रिड में शनिवार को अपग्रेेडेशन का काम पूरा करने के लिए बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे ठप रही. ग्रिड के मेन बस एरिया में अपग्रेडेशन कार्य होने के चलते तीन बड़े पावर ट्रांसफाॅर्मर से बिजली बंद रही.
एक ट्रांसफार्मर से 25 से 30 मेगावाट बिजली सप्लाई राजधानी को उपलब्ध करायी जा सकी. ग्रिड का एक हिस्सा बंद रहने के चलते राजधानी के अंदर 50 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. इसके चलते राजधानी के एक बड़े हिस्से के साथ ही इससे जुड़े ग्रामीण इलाके में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित रही. बिजली नहीं रहने से कांके ग्रिड से आरएमसीएच और 33 केवी पीएचइडी फीडर को बिजली उपलब्ध करायी गयी. बूटी जलागार और रूक्का जल शोधन संस्थान से पानी की सप्लाई पर भी आंशिक असर पड़ा. संचरण निगम ने बताया कि मेगा पावर ब्लॉक के बाद आगे ज्यादा समय के लिए ग्रिड बंद रखने की जरूरत खत्म हो गयी है.
इन इलाकों में ठप रही आपूर्ति
कोकर, नामकुम, विकास, बीआइटी, बूटी मोड़, मोरहाबादी, खेलगांव, गाड़ी होटवार, रिम्स, बरियातू रोड, करम टोली, लालपुर, डंगरा टोली, पीस रोड, कोकर चुना भट्ठा, कांटाटोली, स्टेशन रोड, मेन रोड, चर्च रोड, डोरंडा, कुसई कॉलोनी, नामकुम बाजार, नामकुम स्टेशन रोड, दीपाटोली, सदाबहार चौक, चुटिया, बहुबाजार, घाघरा, टाटीसलिवे, बरगांवा, साहू टोली, अयोध्यापुरी, नया टोली समेत कई अन्य इलाकों में बिजली गुल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement