Advertisement
नामकुम : रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी
रिजल्ट के निवेदन को लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा नामकुम : रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर संयुक्त स्नातक परीक्षा के अभ्यर्थी पांचवें दिन भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे. शुक्रवार को छात्र संघ के मनोज कुमार अभ्यर्थियों से मिले. आश्वासन देकर अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों […]
रिजल्ट के निवेदन को लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा
नामकुम : रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर संयुक्त स्नातक परीक्षा के अभ्यर्थी पांचवें दिन भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे. शुक्रवार को छात्र संघ के मनोज कुमार अभ्यर्थियों से मिले. आश्वासन देकर अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. अभ्यर्थियों ने बताया कि अनशन तोड़ दिया गया है परंतु अभ्यर्थी गांधीवादी तरीके से धरना पर बैठे रहेंगे. अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने का निवेदन करते हुए एक पोस्टकार्ड मुख्य न्यायाधीश को भेजा है. गौरतलब है कि 11 अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी संयुक्त स्नातक परीक्षा के इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय की अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर हैं.
चमघटी में कार में लगी आग, धू-धू कर जल गयी
अनगड़ा. रांची-मुरी मार्ग पर चमघटी के समीप शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक कार में आग लग गयी. घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. कार में दो व्यक्ति सवार थे. कार (जेएच05एटी-3311) हटिया, रांची के पीयूष कांत घोष की थी. वे कार की रांची से सर्विसिंग करा कर पुरुलिया (बंगाल) जा रहे थे. इस मामले में अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी है. कार पूरी तरह जल कर राख हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement