रांची: भाजपा ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के अनुसूचित जाति मोरचा की उपाध्यक्ष सीमा राय को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों के बीच दिल्ली में विवाद के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने अन्य पदाधिकारियों से विचार- विमर्श के बाद यह फैसला किया है. दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे दिल्ली में हुए घटनाक्रम पर जल्द से जल्द सफाई देने को कहा गया है.
जांच समिति गठित
मामले की जांच के लिए पार्टी ने पूर्व युवा मोरचा अध्यक्ष ओम सिंह सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति के अन्य सदस्यों में महिला मोरचा की उषा पांडेय और पूर्व विधायक केदार हाजरा शामिल हैं.
क्या है मामला
बीते सप्ताह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम पर सीमा राय ने अपने साथ दिल्ली जाने और वहां झारखंड भवन में ठहरने का आरोप लगाया था. सीमा राय ने हौजखास पुलिस को अपने आपको मंत्री की पत्नी बताया और कहा था कि वहां जब उनकी तबीयत खराब हो गयी, तो श्री राम उन्हें बाजार में अकेला छोड़ कर वहां से उनका पर्स लेकर झारखंड भाग निकले.