Advertisement
मेसरा : सैनिक कॉलोनी में दो गुट भिड़े चेन छिनतई की, चलायी गोली
मेसरा : सैनिक कॉलोनी में मारपीट व गोली चलाने के मामले में खेलगांव थाना में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गयी है. सुगनू निवासी हीरालाल कुमार साहू पिता कार्तिक साहू ने आवेदन में लिखा है कि 14 फरवरी को नौ बजे रात में आलोक उर्फ निक्की व कौशल उर्फ कवि रंजन के अलावे […]
मेसरा : सैनिक कॉलोनी में मारपीट व गोली चलाने के मामले में खेलगांव थाना में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गयी है. सुगनू निवासी हीरालाल कुमार साहू पिता कार्तिक साहू ने आवेदन में लिखा है कि 14 फरवरी को नौ बजे रात में आलोक उर्फ निक्की व कौशल उर्फ कवि रंजन के अलावे दो अन्य लोगों ने शराब के नशे में गाली दी व मारपीट की, जिससे उसके माथे में गहरी चोट लगी.
15 फरवरी को थाने में इसकी सूचना दी गयी. निक्की ने 16 फरवरी को समझौता के लिए सैनिक कॉलोनी बुलाया. जबहीरालाल अपने भाई के साथ समझौता के लिए बुलाये स्थान पर पहुंचा, तब फिर उसके साथ मारपीट की गयी. इसके साथ ही गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली गयी. धमकी देते हुए कौशल अपने घर में हथियार निकालने घुसा तब, तब शिकायतकर्ता जान बचा कर थाना पहुंचा.
दूसरी तरफ सैनिक कॉलोनी निवासी कवि रंजन पिता कपिल देव राम ने आवेदन में लिखा है कि रविवार को 8.40 बजे अमर भंडार के समीप सुगनू निवासी विजय नामक व्यक्ति ने रड से सिर पर वार कर घायल कर दिया तथा पवन नामक व्यक्ति ने हॉकी के स्टिक से वार किया जिससे हाथ टूट गया. साथ ही आरोपी ने सोने की चेन छीन ली. इसके साथ ही उसके साथ आये लोगों ने दो गोली चलायी, लेकिन वह बाल- बाल बच गया. थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement