Advertisement
नामकुम : जीवन में आदर्श, प्रेम व दया का होना जरूरी : खंडेलवाल
नामकुम : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132वां जन्म महोत्सव रविवार को सिदरौल स्थित सत्संग केंद्र में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मांगलिक वेदों के उच्चारण, उषा कीर्तन व विनती प्रार्थना के बाद संगीतांजलि से ठाकुर जी का स्मरण कर किया गया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों सत्संगविद शामिल हुए. सत्संगविद […]
नामकुम : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132वां जन्म महोत्सव रविवार को सिदरौल स्थित सत्संग केंद्र में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मांगलिक वेदों के उच्चारण, उषा कीर्तन व विनती प्रार्थना के बाद संगीतांजलि से ठाकुर जी का स्मरण कर किया गया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी.
जिसमें सैकड़ों सत्संगविद शामिल हुए. सत्संगविद ठाकुरबाड़ी रांची के सेवक बिरावर राउत ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. मुख्य वक्ता देवघर से आये राजेश खंडेलवाल ने कहा कि प्रेम के बिना कुछ नहीं मिल सकता. प्रेम में शक्ति है. प्रेम से ही सृष्टि का निर्माण हुआ है. हर मनुष्य के जीवन में आदर्श, प्रेम व दया का होना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति के जीवन में आदर्शों की कमी होती जा रही है. ज्यादातर युवा नशे की चपेट में हैं. उन्हें अपने जीवन से प्रेम नहीं है. शरीर, आत्मा और मन से मनुष्य बनता है. आज धर्म के प्रचार से धर्म अप्रतिष्ठित हुआ है.
व्यक्ति के जीवन को कोई किताब या ग्रंथ नहीं बदल सकता है. सब समस्याओं का मूल स्वयं मनुष्य ही है. इसका निदान भी मनुष्य के हाथ में ही है. उन्होंने कहा कि सत्संग में आने वालों की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती. उन्होंने अमृत वाणी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज व्यक्तिगत, सामाजिक, राजनीतिक, वैश्विक समस्या का निदान मार्ग ठाकुरजी द्वारा प्रदत्त पंचनीति यजन, याजन, इष्टभृति, स्वस्त्ययनी व सदाचार के माध्यम से ही संभव है.
कार्यक्रम में साहित्यकार महुआ माजी, शिवपाल, आशिष सिंह, डॉ जयदीप, संजय महतो ने भी ठाकुरजी की विचारधाराओं के बारे में अपने विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा का भी आयोजन किया गया. कई लोगों ने दीक्षा भी ली. धर्मसभा का संचालन बसंत राम, धन्यवाद ज्ञापन अरुप पाल एवं समापन की घोषणा आरएस पान ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement