रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को रिम्स में 30 बेड के जेरिएट्रिक वार्ड का उदघाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जब मैं मंत्री बना, तो डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल हमसे मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने मुझसे राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपका भाई व आपका बेटा इस राज्य का स्वास्थ्य मंत्री बना है. इसलिए आपको मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं है.
Advertisement
आपका भाई स्वास्थ्य है, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की क्या जरूरत है : मंत्री
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को रिम्स में 30 बेड के जेरिएट्रिक वार्ड का उदघाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जब मैं मंत्री बना, तो डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल हमसे मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने मुझसे राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. मैं आपको बता […]
आप रात के 12 बजे भी याद करेंगे, तो मैं खुद आपसे मिलने आऊंगा. मंत्री ने कहा कि आज रिम्स में बुजुर्गों के लिए जेरिएट्रिक वार्ड शुरू हुआ है. हमें इसे एक मॉडल वार्ड बनाना होगा, ताकि इसे हम धीरे-धीरे राज्य के अन्य अस्पतालों से होते हुए प्रखंडों तक लेकर जा सकें. मौके पर कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ विवेक कश्यप, डॉ संजय कुमार, डॉ जेके मित्रा, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ निवेदिता आदि मौजूद थे.
डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप : मंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि ईश्वर के विशेष दूत के रूप में आप कार्य कर रहे हैं. ईश्वर ने आपको वह क्षमता दी है कि आप किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. इसलिए आप नि:स्वार्थ भाव से सेवा कीजिए.आम इनसान आपको भगवान मानता है. इस विश्वास को कभी टूटने मत दीजिए. सरकार आपको हर वह चीज उपलब्ध करायेगी, जिसकी आपको जरूरत है.
डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी के साथ अलग-अलग करेंगे बैठक : मंत्री ने कहा कि रिम्स के सारे लोग यहां की व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं, लेकिन कहीं न कहीं इसमें कुछ कमी है. इसे दूर किया जायेगा. इसके लिए सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्स से लेकर सफाईकर्मी तक सबके साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों के साथ जब बैठक होगी.
जेरिएट्रिक वार्ड में बुजुर्गों का होगा इलाज : राष्ट्रीय वृद्ध स्वास्थ्य योजना के तहत रिम्स में 30 बेड के जेरिएट्रिक वार्ड का उदघाटन किया गया है. यह सेंटर पूरी तरह से वृद्धों को समर्पित है. यहां वृद्धों के हर प्रकार की बीमारी का इलाज किया जायेगा. इसके लिए यहां स्पेशल बेड लगाये गये हैं. साथ ही मरीजों की संख्या के अनुपात में यहां नर्स व असिस्टेंट भी तैनात किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement