अनगड़ा : साल्हन गांव में प्रस्तावित 132/133 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष घेराव-प्रदर्शन किया. नेतृत्व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन कर रहे थे.
Advertisement
साल्हन में सब स्टेशन निर्माण के विरोध में घेराव अौर प्रदर्शन
अनगड़ा : साल्हन गांव में प्रस्तावित 132/133 केवी ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष घेराव-प्रदर्शन किया. नेतृत्व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि प्रस्तावित भूमि पर चारागाह, खेल का मैदान व श्मशान है. उन्हें अंधेरे में रख कर गांव में […]
ग्रामीणों का कहना था कि प्रस्तावित भूमि पर चारागाह, खेल का मैदान व श्मशान है. उन्हें अंधेरे में रख कर गांव में पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन का सर्वे किया गया. उन्हें यहां एकल विद्यालय खोलने की बात कही गयी थी, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हुई है.
अब कोई भी अधिकारी-कर्मचारी दुबारा इस कार्य के लिए गांव आयेंगे, तो उन्हें बंधक बनाया जायेगा. वहीं रामकुमार पाहन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अब नयी सरकार के गठन होते ही अधिकारी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने पर उतारू हैं. मौके पर लोगों ने जान देंगे जमीन नहीं देंगे का नारा बुलंद किया. घेराव-प्रदर्शन में डॉ रिझु नायक, ग्राम प्रधान शिबू मुंडा सहित महिलाएं शामिल थीं.
ज्ञापन देकर किसी अन्य स्थान पर निर्माण का आग्रह : घेराव-प्रदर्शन से पूर्व रामकुमार पाहन ने डीसी व सीओ को ज्ञापन सौंप कर पावर ग्रिड का निर्माण किसी अन्य स्थान पर कराने का आग्रह किया. सीओ ने बताया कि साल्हन में पावर ग्रिड सब स्टेशन के लिए चिह्नित भूमि गैरमजरूवा खास है. इसमें विस्थापन होने की बात ही नहीं है. पूर्व में चुनाव के मद्देनजर यह कार्य स्थगित रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement