19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) रामगढ़ में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को 19.04 एकड़ भूमि नि:शुल्क हस्तांतरण किया गया केंद्र सरकार की मिली स्वीकृति संवाददातारांची/नामकुम. केंद्र सरकार ने रामगढ़ में पहले कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दे दी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि भी उपलब्ध करा दी गयी है. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इसकी स्वीकृति […]

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को 19.04 एकड़ भूमि नि:शुल्क हस्तांतरण किया गया केंद्र सरकार की मिली स्वीकृति संवाददातारांची/नामकुम. केंद्र सरकार ने रामगढ़ में पहले कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दे दी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि भी उपलब्ध करा दी गयी है. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इसकी स्वीकृति दी है. सात अगस्त को रामगढ़ के मांडू में राज्य सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को 19.04 एकड़ भूमि का नि:शुल्क हस्तांतरण किया. उक्त भूमि के हस्तांतरण समझौते पर राज्य सरकार की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना के निदेशक डॉ बीपी भट्ट ने हस्ताक्षर किये. रांची स्थित प्लांडू केंद्र के प्रधान व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार सिंह, रामगढ़ के अपर समाहर्ता व भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने भी इस पर हस्ताक्षर किये. कृषि को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य : डॉ भट्ट ने बताया कि इसका उद्देश्य कोयला उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देना है. इस वर्ष के आखिर तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. वैज्ञानिकों की टीम का भी गठन किया जायेगा, जो मिट्टी की जांच कर उसकी उर्वरक क्षमता को दर्ज करेगा़ शुक्रवार को प्लांडू स्थित हार्प में वैज्ञानिकों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. श्री भट्ट ने केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड के सभी 24 जिलों के ग्राम स्तर के प्रगतिशील किसानों को चिह्नित करने तथा उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में मान्यता प्रदान कर दूसरे किसानों को प्रशिक्षित करने की बात भी कही़ इस कार्यशाला के दौरान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एके सिंह, डॉ आर रमण, डॉ विकास दास, डॉ आरएस पान सहित संस्थान के अन्य वैज्ञानिक व कर्मचारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें