Advertisement
रातू : अपहरण कर हत्या मामले में एक हिरासत में
रातू : नवासोसो पहाड़ टोला निवासी संजय झा के पांच वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार का अपहरण कर गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध मनोज राय की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में बिहार जा सकती है. इधर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए रविवार […]
रातू : नवासोसो पहाड़ टोला निवासी संजय झा के पांच वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार का अपहरण कर गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध मनोज राय की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में बिहार जा सकती है. इधर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए रविवार को पुलिस ने मनोज राय की पत्नी सुनीता देवी से भी पूछताछ की.
इसके अलावा पुलिस ने मनोज राय के साले संतोष राय को हिरासत में ले लिया है. खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी. हालांकि उसने घटना में अपनी संलिप्तता या घटना के बारे जानकारी होने की बात से इनकार किया है. पुलिस ने घटना के बारे में बच्चे के घरवाले और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस ने आरंभिक जांच में आशंका जतायी है कि बदले की भावना से बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या की गयी है.
डायन-बिसाही का लगाता था आरोप : जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व पड़ोसी मनोज राय की चार वर्षीय पुत्री की मौत बीमारी से हो गयी थी.
उसके बाद संजय झा की पत्नी सुनीता देवी को डायन बताकर मनोज राय कहता था कि मेरी पुत्री को खा गयी है. इसे लेकर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था. चार दिन पूर्व पानी को लेकर हुए विवाद में मनोज राय की पत्नी सुनीता देवी ने संजय की पत्नी को धमकी दी थी कि अब तुम्हारी बारी है.
आरोप को बताया बेबुनियाद : मनोज राय की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मनोज सरस्वती पूजा के समय से समस्तीपुर गये हैं. मृत बच्चे की मां झाड़-फूंक करने का काम करती है. मैं भी अपनी पुत्री को मौत के बाद उसके पास ले गयी थी. उस पर डायन का कभी आरोप नहीं लगाया. वह बेवजह झगड़ा करती थी. मासूम बच्चे की हत्या से मैं भी मर्माहत हूं. पुलिस हत्यारे को पकड़ कर फांसी दिलाये.
हत्या के बाद विवादित दीवार गिरा दी थी : बताया जाता है कि संजय झा का जमीन दलालों से विवाद था. जमीन दलालों ने 20 दिन पूर्व रास्ते में दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया था. नवासोसो पहाड़ टोला में संजय झा सहित आठ लोग गैरमजरूआ जमीन संजू प्रधान से खरीद कर घर बना कर रहते हैं.
उनके घर से ऊपर की जमीन नवासोसो के अजय उरांव, बच्चू उरांव, संजू लोहरा ने कई लोगों को बेची है. ये लोग रास्ते के लिए नीचे रहनेवाले आठ लोगों से प्रति घर 35 हजार रुपये की मांग करते थे. घटना के बाद शनिवार को मासूम का शव आने पर लोगों ने दीवार गिरा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement