Advertisement
रांची : टांगीनाथ, अंजनी धाम विकसित किये जायेंगे
रांची : उरांव आदिवासियों के एेतिहासिक स्थल रोहतासगढ़ में 14वां तीर्थ महोत्सव सह सेमिनार हुआ़ राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि झारखंड व बिहार के तीर्थ स्थल टांगीनाथ, अंजनी धाम, रामरेखा धाम से लेकर रोहतासगढ़ किला, पलामू किला आदि को समुचित रूप से विकसित कर राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित किया जायेगा़ […]
रांची : उरांव आदिवासियों के एेतिहासिक स्थल रोहतासगढ़ में 14वां तीर्थ महोत्सव सह सेमिनार हुआ़ राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि झारखंड व बिहार के तीर्थ स्थल टांगीनाथ, अंजनी धाम, रामरेखा धाम से लेकर रोहतासगढ़ किला, पलामू किला आदि को समुचित रूप से विकसित कर राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित किया जायेगा़ उन्होंने इन बातों को सरकार के सामने रखा है़ मुख्य वक्ता जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि रोहतासगढ़ का किला उरांव, चेरो, खेरवार जनजाति समाज के लिए महत्वपूर्ण है़
उरांव समाज अपनी रीति- रिवाजों, परंपराओं को अपनी आगे की पीढ़ियों को हस्तांतरित कर जीवन शैली को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है़
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कुड़ुख ग्रंथ के बारे में जानकारी दी. कहा कि कुछ ईसाई धर्मगुरु और स्वयंभू सरना धर्मगुरु मिल कर सरना धर्म का अस्तित्व मिटाने में लगे है़ं यह सिर्फ झारखंड के ही नहीं, बल्कि देश के उरांव आदिवासियों की आस्था का सवाल है़
जल्द ही उनके खिलाफ हाइकोर्ट में मामला दर्ज किया जायेगा़ कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम उरांव, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, गणेश राम भगत, महरंग उरांव, सोमा उरांव, बालेश्वर भगत, जयमंत्री उरांव, लोरेया उरांव डाेमन सिंह, फूलचंद उरांव सहित झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व विभिन्न राज्य के उरांव आदिवासी शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement