21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीएयू नौ तक योजनाओं व समस्याओं की जानकारी दे

रांची : राज्य की कृषि सचिव ने बिरसा कृषि विवि प्रशासन से उनके यहां चल रही योजनाअों सहित खर्च व अन्य समस्याअों की विस्तृत जानकारी मांगी है. विवि को नौ फरवरी की दोपहर दो बजे तक सभी जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सचिव के पत्र के बाद से विवि के सभी विभाग […]

रांची : राज्य की कृषि सचिव ने बिरसा कृषि विवि प्रशासन से उनके यहां चल रही योजनाअों सहित खर्च व अन्य समस्याअों की विस्तृत जानकारी मांगी है. विवि को नौ फरवरी की दोपहर दो बजे तक सभी जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
सचिव के पत्र के बाद से विवि के सभी विभाग जानकारी एकत्रित करने में जुट गये हैं. विवि से मुख्य रूप से केंद्र प्रायोजित योजना के तहत योजना का नाम, केंद्रांश व राज्यांश का अनुपात, योजना का लक्ष्य, पिछले पांच वर्षों में इसके लिए आवंटन, प्राप्ति व व्यय सहित भौतिक प्रगति की विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. मालूम हो कि कृषि सचिव ही वर्तमान में विवि की प्रभारी कुलपति हैं. विवि में लगभग 30 प्रतिशत ही शिक्षक, कर्मचारी हैं. व अधिकारी के पद भरे हुए हैं. अन्य पर अनुबंध पर काम चलाया जा रहा है.
ये जानकारियां मांगी गयीं
विवि के अधीन कार्यरत अन्य संस्थानों/महाविद्यालयों के कार्यकलापों, स्थिति की जानकारी
महत्वपूर्ण अधिनियम/कानून व उसके कार्यान्वयन में अानेवाली कठिनाइयों
की विस्तृत जानकारी
विवि व कॉलेजों में स्वीकृत पद के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत व रिक्त पदों की स्थिति
विवि से वैसी योजनाअों के भी नाम मांगे गये हैं, जिसमें कुछ संशोधन की आवश्यकता हो
साथ ही वैसी नयी योजनाओं की जानकारी मांगी गयी है, जिसे जनहित में आरंभ किया जा सकता है
विवि से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की हार्डकॉपी भी मांगी गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें