रेडी टू ईट पोषाहार पैकेट को केंद्र तक पहुंचाने के लिए मिलेगा भत्ता : सचिवप्रतिनिधिमंडल ने 18 सूत्री मांगों को लेकर समाज कल्याण सचिव के साथ मुलाकात कीतसवीर सुनील कीवरीय संवाददाता, रांचीसमाज कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने रेडी-टू-ईट पोषाहार पैकेट को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन भत्ता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि पांच बैग से लेकर 15 बैग तक का ढुलाई खर्च क्रमश: तीन रुपये से लेकर छह रुपये तक दिया जायेगा. विभागीय सचिव ने कहा कि दरों में पारदर्शिता बरतने और एकरूपता लाने के लिए अगले महीने सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जायेगा. विभागीय सचिव ने यह बातें झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से कही. उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से केंद्रों तक पैकेट की ढुलाई खर्च के लिए सेविका को सरकार की ओर से पैसे दिये जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने 18 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाज कल्याण सचिव के साथ मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय, महामंत्री कुसुम कुमारी, संरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी और अन्य ने केंद्र की सेविकाओं और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दरजा दिये जाने की मांग की. सेविकाओं और सहायिका का मासिक मानदेय भी 15 हजार और 75 सौ करने समेत इनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने का अनुरोध सरकार से किया गया. संघ ने ग्रुप बीमा योजना, सेविकाओं को वरीयता के आधार पर पर्यवेक्षिका के पद पर प्रोन्नति दिये जाने, केंद्रों को आकस्मिकता की राशि देने, किराये पर चल रहे केंद्रों का भाड़ा बढ़ाने, सरकारी कार्य से केंद्र की सेविका को मुख्यालय बुलाने में ट्रैवेलिंग एलावेंस देने की मांग भी की गयी. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ का प्रदर्शनसंघ ने शुक्रवार को विधानसभा के समक्ष बिरसा चौक पर विशाल प्रदर्शन किया. संघ के आ ान पर हजारों की संख्या में आयी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक बिरसा चौक गेट के समक्ष धरना दिया. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गेट घंटों बंद रखा. शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत संघ के संरक्षक, अध्यक्ष समेत कोडरमा जिला अध्यक्ष मीरा कुमारी, हजारीबाग जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी, रामगढ़ जिला अध्यक्ष सरस्वती देवी, कोषाध्यक्ष लीना सिन्हा, उपाध्यक्ष पूनम सिन्हा, बोकारो जिलाध्यक्ष छवि साहिनी, चतरा जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी राय और अन्य ने विरोध जताया. धरना स्थल पर सभा भी आयोजित की गयी. प्रदर्शन के चलते घंटों लगा रहा जामप्रदर्शन कार्यक्रम की वजह से हिनू-डोरंडा मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. वाहनों की लंबी कतारों की वजह से आम लोगों को आने-जाने में दोपहर में काफी परेशानी हुई. बिरसा चौक गेट बंद रहने की वजह से अधिकांश वाहन मेकॉन कालोनी होते हुए एजी मोड़, डोरंडा पहुंच रहे थे. वहीं खूंटी मार्ग से रांची आनेवाले वाहनों से भी जाम जैसी स्थिति बनी रही.
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा परिवहन भत्ता
रेडी टू ईट पोषाहार पैकेट को केंद्र तक पहुंचाने के लिए मिलेगा भत्ता : सचिवप्रतिनिधिमंडल ने 18 सूत्री मांगों को लेकर समाज कल्याण सचिव के साथ मुलाकात कीतसवीर सुनील कीवरीय संवाददाता, रांचीसमाज कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने रेडी-टू-ईट पोषाहार पैकेट को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन भत्ता देने का आश्वासन दिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement