21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने दी शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

निर्मल महतो का सपना आज भी अधूरा : नवीनरांची. आजसू पार्टी ने राजधानी में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी. जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर पार्टी विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि निर्मल महतो का सपना झारखंड गठन के बाद भी अधूरा रह गया है. झारखंड को […]

निर्मल महतो का सपना आज भी अधूरा : नवीनरांची. आजसू पार्टी ने राजधानी में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी. जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर पार्टी विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि निर्मल महतो का सपना झारखंड गठन के बाद भी अधूरा रह गया है. झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिला कर ही उनका सपना पूरा किया जा सकता है. माल्यार्पण के बाद पार्टी नेता संदीप वर्मा, वरूण साहु, ललित नारायण ओझा, मुनचुन राय, सुरेश साहु, बनमाली मंडल, हरीश कुमार, सुनिल यादव, नरेंद्र गोप समेत अन्य कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए अलबर्ट एक्का चौक स्थित मुख्य डाकघर पहुंचे, वहां पोस्टकार्ड अभियान का समापन किया गया. मालूम हो कि आजसू पार्टी द्वारा विशेष राज्य की मांग को लेकर भगवान बिरसा की पुण्यतिथि नौ जून 2014 से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेज कर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों व प्रखंडों में अभियान शुरू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें