21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मेडिकल सीटों पर होगी री-काउंसलिंग

विभाग का कॉलेजों को निर्देशसीटें बढ़ने की संभावना लगभग समाप्तसंजय रांचीस्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि मेडिकल की सीटों पर फिर से काउंसलिंग होगी. इसके लिए राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद के प्राचार्यों को मौखिक निर्देश दिया गया है. उनसे कहा गया है कि वे झारखंड राज्य […]

विभाग का कॉलेजों को निर्देशसीटें बढ़ने की संभावना लगभग समाप्तसंजय रांचीस्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि मेडिकल की सीटों पर फिर से काउंसलिंग होगी. इसके लिए राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद के प्राचार्यों को मौखिक निर्देश दिया गया है. उनसे कहा गया है कि वे झारखंड राज्य संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पर्षद को अपने यहां उपलब्ध सीटों का ब्योरा उपलब्ध कर री-काउंसलिंग का आग्रह करें. विभाग भी पर्षद को ऐसा करने को कहेगा. ऐसा इन कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना लगभग समाप्त हो जाने की परिस्थिति में किया गया है. एक विभागीय अधिकारी के अनुसार इस मुद्दे पर रोजाना केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. वहां से साफ संकेत है कि सीटें अब नहीं बढ़ेंगी. इससे रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच में क्रमश: 90 तथा 50-50 सीटें ही रह गयी हैं. गौरतलब है कि रिम्स रांची की सीट 90 से बढ़ कर 150 तथा एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच की सीटें 50-50 से बढ़ कर 100-100 की गयी थी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने वर्तमान सत्र के लिए बढ़ी सीटें बरकरार रखने से मना कर दिया है. हालांकि अभी तक सीटें बढ़ाने संबंधी राज्य के लिखित आग्रह का केंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया है.दोबारा काउंसलिंग क्यों : बेहतर रैकिंग वाला कोई बच्चा नामांकन लेने से चूक न जाये, इसलिए री-काउंसेलिंग की जा रही है. तर्क दिया जा रहा है कि यदि बेहतर रैकिंग वाला कोई बच्चा किसी प्रमाण पत्र या अन्य जरूरी कागजात के अभाव में पहली काउंसलिंग में शामिल न हो सका हो, तो वह फ्रेश काउंसलिंग में भाग ले सकता है. इससे 18 विद्यार्थियों को सीटें छोड़नी पड़ेगी. अधिकारी के अनुसार विभाग किसी मुकदमे में पड़ना नहीं चाहता.सीट व नामांकनकॉलेजसीटेंनामांकनअतिरिक्त नामांकनरिम्स9010111एमजीएम50522पीएमसीएच50555कुल19020818

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें