डेढ़ घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन पर जाम टूटाबॉक्साइट ढुलाई चालू कराने की मांग कर रहे थे मजदूर8जीडब्लूपीएच1-जामस्थल पर मजदूरों से बात करते एसडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). मेराल ग्राम स्टेशन स्थित बॉक्साइट लोडिंग-अनलोडिंग से संबंधित मजदूरों ने स्थानीय उच्च विद्यालय के पास शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक एनएच-75 को जाम कर दिया. इसके कारण गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. विदित हो कि इसी मार्ग से वाहन उत्तर प्रदेश के लिए भी जाते हैं. भारतीय मजदूर संघ के संबद्ध जाम में शामिल सभी मजदूर चार महीने से बॉक्साइट ढुलाई का कार्य बंद होने पर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. जाम में शामिल मजदूर अर्जुन कुशवाहा, कासिम अंसारी, अमरेंद्र राम, वीरेंद्र राम, जलाल अंसारी, जितेंद्र कुमार, बिगन महतो, अनिल महतो आदि ने बताया कि काम बंद होने के कारण वे भुखमरी के शिकार हो गये हैं. उन्होंने अपनी मांगों को गढ़वा एसडीओ, उपायुक्त सहित कंपनी के प्रबंधक आदि को लिखित रूप से देते हुए काम चालू कराने की मांग की. लेकिन सभी जगह से उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. बिवश होकर वे आंदोलन पर उतरे हैं. मजदूरों के आंदोलन में विभिन्न दल से जुड़े नेता भी शामिल थे. इसमें राजद नेता कृष्णा कुशवाहा, शंभु प्रसाद, जाकिर अंसारी, मकसूद अंसारी, सुषमा कुशवाहा, झाविमो ने कुंदन चंद्रवंशी, डॉ लालमोहन, रिंकू तिवारी, झामुमो के मनोज ठाकुर, दशरथ प्रसाद,सहित सुग्रीव राम, हरेकृष्ण मेहता, देवीशरण पासवान आदि शामिल थे.क्या हैं मांगंेमेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ के सामरी से नित्य बॉक्साइट की ढुलाई होती थी. इसके मेराल ग्राम पहुंचने पर इसके लोडिंग एवं अनलोडिंग में करीब 400 से अधिक मजदूर कार्य करते हैं. लेकिन चार महीने से भाड़ा वृद्धि को लेकर ट्रक मालिकों ने गाड़ी चलाने में नुकसान बताते हुए बॉक्साइट ढुलाई बंद कर दी है. इसके कारण सभी मजदूर बेकार हो गये हैं. मजदूर काम चालू कराने व बकाये मजदूरी की भुगतान करने की मांग कर रहे हैं.एसडीओ ने आश्वासन दियाजामस्थल पर पहुंच कर गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने मजदूर नेताओं को आश्वासन दिया कि वे कार्य चालू करने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि यह दो राज्यों से संबंधित मामला है. इसलिए इसके लिए उच्चस्तरीय पहल करनी होगी. उन्होंने संकेत दिया कि आज से सामरी से ढुलाई शुरू हो गयी है. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. यद्यपि मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे दुबारा आंदोलन पर उतरेंगे. एसडीओ के साथ वार्ता में मेराल बीडीओ श्रवण राम, थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं बीसीओ अजय शुक्ला भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बॉक्साइट मजदूरों ने एनएच-75 जाम किया
डेढ़ घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन पर जाम टूटाबॉक्साइट ढुलाई चालू कराने की मांग कर रहे थे मजदूर8जीडब्लूपीएच1-जामस्थल पर मजदूरों से बात करते एसडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, मेराल(गढ़वा). मेराल ग्राम स्टेशन स्थित बॉक्साइट लोडिंग-अनलोडिंग से संबंधित मजदूरों ने स्थानीय उच्च विद्यालय के पास शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक एनएच-75 को जाम कर दिया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement