Advertisement
रांची : कनपटी पर पिस्टल रख लूट ली शराब से लदी वैन
पुंदाग ओपी क्षेत्र में हुई वारदात रांची : रांची में अब शराब लूटने वाला गैंग सामने आया है. पुंदाग ओपी क्षेत्र में पिकअप वैन को अगवा कर अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को काबू कर लिया. इसके बाद पिकअप वैन में लदी शराब को जबरन उतरवा लिया. लातेहार निवासी पिकअप चालक धनंजय पासवान […]
पुंदाग ओपी क्षेत्र में हुई वारदात
रांची : रांची में अब शराब लूटने वाला गैंग सामने आया है. पुंदाग ओपी क्षेत्र में पिकअप वैन को अगवा कर अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को काबू कर लिया. इसके बाद पिकअप वैन में लदी शराब को जबरन उतरवा लिया.
लातेहार निवासी पिकअप चालक धनंजय पासवान शराब व्यवसायी अमन राज की शराब लेकर लालगुटवा स्थित शराब गोदाम से अशोक नगर स्थित दुकान जा रहा था. इसी क्रम में 28 जनवरी की रात वह जैसे ही अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर पहुंचा, वहां एक अपराधी ने हाथ देकर वैन रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं रुका. कुछ दूर आगे बढ़ने पर एक अपराधी किसी तरह से वैन पर चढ़ गया और चालक की कनपटी में पिस्टल सटा कर गाड़ी रोकने को कहा.
इस दौरान दूसरा अपराधी भी वैन पर चढ़ गया. उसने चालक धनंजय के चेहरे को कपड़े से ढंक दिया और उसे धक्का देकर साइड कर दिया और खुद वैन को ड्राइव करने लगा. फिर वह गाड़ी से चालक को उतारकर किसी छोटी गाड़ी में बैठाया और इधर-उधर घूमाने लगा. कुछ देर बाद उसे यह कहते हुए छोड़ दिया कि वहां पर तुम्हारी गाड़ी खड़ी है. जाकर ले लो. धनंजय पिकअप वैन के पास पहुंचा तब देखा कि शराब गायब है. इसकी सूचना उसने शराब व्यवसायी को दी. मालिक मौके पर पहुंचे और पिकअप के साथ पुंदाग ओपी गये. मामले में एक फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभी तक पुलिस किसी अपराधी को नहीं पकड़ पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement