08 मनिका 2 – पुलिस हिरासत में अनिल प्रजापति.प्रतिनिधि, मनिकापत्नी की हत्या के आरोपी कोपे गांव निवासी अनिल प्रजापति उर्फ रामचंद्र प्रजापति को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. उसे सूचना के आधार पर नामुदाग गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है.क्या है मामलाअनिल प्रजापति की शादी शांति देवी (हेठ लोटो, लातेहार) के साथ हुई थी. शांति के मायके में 10 जून को उसके भाई की शादी थी. 30 मई को मायके वाले शांति को लेने आये थे परंतु अनिल ने उसे जाने नहीं दिया. मायके वाले उसकी चार बच्चियों को लेकर चले गये. उसी रात अनिल व शांति में झगड़ा हुआ. अनिल ने शांति की हत्या कर दी. इसके बाद अनिल की मां जयमां कुंवर, भाई लालबिहारी प्रजापति व उसकी पत्नी उर्मिला घर में ताला बंद कर फरार हो गये. इधर शादी में नहीं आने पर जब शांति के मायके वाले कोपे गांव पहुंचे, तो घर में ताला बंद मिला. उन्हें किसी ने बताया कि अनिल पत्नी की हत्या करने की बात कह रहा था़ इसके बाद छह अगस्त को शांति के पिता ने मनिका थाना में अपनी बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.शव नहीं मिलाअनिल ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को औरंगा नदी में गाड़ देने की बात पुलिस को बतायी. परंतु गुरुवार को काफी प्रयास के बाद भी शव को ढूंढा नहीं जा सका. थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. नदी में पानी होने की वजह से शव नहीं मिल पाया. मामला दो माह पुराना है. नदी में अधिक पानी आने के कारण शव बह भी सकता हैं.
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
08 मनिका 2 – पुलिस हिरासत में अनिल प्रजापति.प्रतिनिधि, मनिकापत्नी की हत्या के आरोपी कोपे गांव निवासी अनिल प्रजापति उर्फ रामचंद्र प्रजापति को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. उसे सूचना के आधार पर नामुदाग गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement