Advertisement
रांची : स्टील कंपनियों के लिए कास्ट रोल बनायेगा एचइसी
रांची : रूस की कंपनी ओजेडपीवी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचइसी के अधिकारियों से मिला. इस दौरान दोनों कंपनी के अधिकारियों के बीच कास्ट रोल बनाने पर चर्चा हुई. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि ओजेडपीवी कंपनी विश्व की कास्ट रोल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. देश में कास्ट रोल की डिमांड बहुत अधिक […]
रांची : रूस की कंपनी ओजेडपीवी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचइसी के अधिकारियों से मिला. इस दौरान दोनों कंपनी के अधिकारियों के बीच कास्ट रोल बनाने पर चर्चा हुई.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि ओजेडपीवी कंपनी विश्व की कास्ट रोल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. देश में कास्ट रोल की डिमांड बहुत अधिक है. इसकी आपूर्ति भारतीय कंपनियां विदेशों से करती हैं. एचइसी इस क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहता है. इसी को लेकर रूसी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत हुई है.
रूसी दल ने एफएफपी व एचएमबीपी प्लांट का भ्रमण किया और एचइसी में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी. इसके बाद मुख्यालय में निदेशक विपणन राणा एस चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत की. रूसी कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि एचइसी में कास्ट रोल बनाने की क्षमता है. वह एचइसी में बेस स्थापित करना चाहते हैं, ताकि एचइसी में कास्ट रोल बनाया जा सके और यहीं से मार्केटिंग की जा सके.
मालूम हो कि एचइसी अभी फोर्ज रोल की आपूर्ति बोकारो स्टील प्लांट, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट के लिए करता है. कास्ट रोल की मांग सभी स्टील कंपनियों में है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों सेल की कई कंपनियों के इडी ने एचइसी का दौरा किया था, जिसमें कास्ट रोल की मांग की थी. इसके बाद एचइसी ने रूसी कंपनी से संपर्क कर इसका तकनीक देने की बात कही थी. इसी को लेकर रूसी कंपनी का दल एचइसी के दौरे पर आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement