रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. धनबाद-निरसा पथ पर श्री यादव की स्कॉरपियो को एक डंपर (जेएच-09-एस 8451) ने पीछे से धक्का मार दिया.
इससे स्कॉरपियो क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि हादसे में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है. घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. प्रदीप यादव धनबार होते हुए गोड्डा जा रहे थे.