Advertisement
रांची : आजादी के आंदोलन में नेताजी के मार्ग को ही लेकर चल रहे थे नेता
नेताजी की जयंती पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि समारोह रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के […]
नेताजी की जयंती पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि समारोह
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस निकालकर त्रिकोण हवन कुंड स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल तक गये एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर एवं आइएनए की ऐतिहासिक गाथा पर विचार-गोष्ठी हुई.
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज माहौल है देशप्रेमी और देशद्रोही का. अगर किसी का किसी से मतभेद है, तो हम समझ लेते हैं कि वह देशद्रोही है. आजादी के आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस के मार्ग को ही लेकर सभी नेता एक साथ चल रहे थे. मतभेद होते हुए भी मनभेद नहीं था. नेताजी में युवाओं को संगठित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित करने की अपूर्व क्षमता थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि नेताजी भारतवर्ष की भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. उनके आर्दशों पर चलकर जनता देश के कल्याण के लिय कटिबद्ध रहेगी. संत जेवियर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष कमल किशोर बोस ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि अगर हमारे पास आजादी का जोश और जुनून है, तो बिना बलिदान दिये आजादी मिल सकती है.
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व धन्यवाद ज्ञापन लाल किशोर नाथ शाहदेव ने किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान, रमा खलखो, आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, राजेश गुप्ता, डॉ एम तौसीफ, राणा संग्राम सिंह, तिलकधारी सिंह, विधायक रामचंद्र सिंह, गुलफाम मुजिबी, अनादि ब्रह्म, अमूल्य नीरज खलखो, आभा सिन्हा, सुरेश बैठा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement