रांचीः मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है. वहीं इसके 12-13 जून तक झारखंड में प्रवेश कर जाने की उम्मीद है. इससे पूर्व झारखंड के ऊपर चक्रवातीय हवा का दबाव बनने की उम्मीद है. इससे अगले सप्ताह 40 से 45 मिमी बारिश हो सकती है. दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, 23 जून तक अच्छी बारिश होगी.
जून माह में हुई 70 मिमी बारिश
जून में अब तक करीब 70 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि की औसत बारिश 16.1 मिमी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 16 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निमA दबाव का क्षेत्र भी दिख रहा है. इसके सक्रिय होने से अच्छी बारिश हो सकती है.
दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार बाखला ने बताया कि अरब सागर में भी एक चक्र वातीय हवा का असर दिख रहा है. इसके भी एक-दो दिनों में सक्रिय हो जाने की उम्मीद है. यह ठीक-ठाक रहा, तो झारखंड के साथ-साथ पूर्वी यूपी, बिहार और प. बंगाल में भी अच्छी बारिश होगी.