रांची : प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई. बैठक प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश कॉग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल को-ऑर्डिनेटर व सदस्यता प्रभारी भी मौजूद थे.
Advertisement
प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में गहन सदस्यता अभियान चलाने का फैसला
रांची : प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई. बैठक प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश कॉग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल को-ऑर्डिनेटर व सदस्यता प्रभारी भी मौजूद थे. कांग्रेस सदस्यता अभियान को किस तरह आगे लेकर जाए इस पर चर्चा […]
कांग्रेस सदस्यता अभियान को किस तरह आगे लेकर जाए इस पर चर्चा हुई. सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने कहा, श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशानुसार घर-घर जाकर, हर मुहल्ले सदस्य बनाये जायेंगे. सदस्य बनाने में सिर्फ संख्या का ध्यान नहीं रखा जायेगा बल्कि इस बात पर भी ध्यान होगा कि जिसे हम सदस्य बना रहे हैं वह व्यक्ति कैसा है
इस बैठक में 14 जनवरी 2020 के बाद राज्य स्तर पर अभियान लांच किया जायेगा, तत्पश्चात प्रमण्डलीय स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी. अभियान की शुरुआत के वक्त की झारखण्ड कॉग्रेस प्रभारी श्री आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, सह को-ऑर्डिनेटर अजय शर्मा, सहित झारखण्ड सरकार के मंत्री व विधायकगण भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए पांच रूपये का फार्म भरना पड़ेगा. इसके साथ ही आपको कांग्रेस की नीतियों की जानकारी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement